Narmdapuram : इटारसी में नाइजीरियनों से 100 करोड़ की 21 किलो MDMA जब्त

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Narmdapuram : इटारसी में नाइजीरियनों से 100 करोड़ की 21 किलो MDMA जब्त

Narmdapuram. नर्मदापुरम के इटारसी में नारकोटिक्स विभाग इंदौर (Department of Narcotics Indore) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने होटल में छापा मारकर नाइजीरियन (Nigerian) युवक-युवतियों से 21 किलो MDMA ड्रग्स जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इंदौर नारकोटिक्स ने जय स्तंभ चौक के पास सूर्या होटल (Surya Hotel) में छापा मारा था। होटल से 3 नाइजीरियन युवतियां और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक MDMA ड्रग्स की बड़ी खेप बाहर ले जाने की तैयारी थी।





क्या होता है MDMA ड्रग्स ?





MDMA ड्रग्स का पूरा नाम मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (Methylenedioxymethamphetamine) है। आमतौर पर इसका शॉर्ट फॉर्म MDMA ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। MDMA ड्रग्स का सेवन करने पर ये शरीर में भावनात्मक रूप से प्रभाव डालती है। MDMA ड्रग्स व्यक्ति को उत्साहित करती है, भ्रम में डालती है और शक्ति और सुकून महसूस कराती है। आमतौर पर MDMA ड्रग्स को टैबलेट या कैप्सूल के रूप में लिया जाता है।



narmadapuram नर्मदापुरम HOSHANGABAD Department of Narcotics Indore Nigerian MDMA Drugs Surya Hotel Methylenedioxy Methamphetamine होशंगाबाद नारकोटिक्स विभाग इंदौर नाइजीरियन एमडीएमए ड्रग्स सूर्या होटल मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन