ग्वालियर. डबरा में नगर पालिका एक रोड का निर्माण कार्य करा रही है। इसके भूमि पूजन के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मुख्य अतिथि बनाया गया था। इसी बात से पूर्व मंत्री इमरती देवी नाराज हो गई और कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया। इस बात की भनक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लगी तो उन्होंने कार्यक्रम कैंसिल कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद नरोत्तम मिश्रा का दर्द छलका है। मिश्रा ने कहा कि मैं शहर के एक रोड का उद्घाटन करने वाला था लेकिन राजनीतिक मजबूरियों के कारण नहीं कर सका।
नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा: गृह मंत्री गल्ला व्यापार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यहां मंच से नरोत्तम ने अपना दर्द जाहिर किया। उन्होंने कहा कि परस्पर एकाग्रता ना होने से डबरा का विकास पिछड़ रहा है। यह सच है कि मैं हर तरह से सक्षम हूं, पर हमारी कुछ राजनीतिक मजबूरियां और मर्यादाएं भी होती हैं। हमें एक फ्रेम के अंदर रहकर काम करना पड़ता है। फोटो कितना भी सुंदर क्यों न हो, अगर वह फ्रेम से बड़ा होगा तो सुंदर नहीं दिखाई देगा। इसलिए फ्रेम के अंदर रहना पड़ता है। आज भी एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाला था लेकिन नहीं कर पाया। किसी को कह भी नहीं सकता, बता भी नहीं सकता।
ये है पूरा मामला: डबरा नगर पालिका बुजुर्ग रोड से लेकर हाइवे तक एक रोड बनने जा रही है। 22 मार्च को इसके भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसके मुख्य अतिथि थे। इसी बात से नाराज होकर इमरती देवी ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नगर पालिका CMO महेश पुरोहित को फोन कर कार्यक्रम निरस्त करा दिया। दरअसल, कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी डबरा से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। इसलिए इमरती देवी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनना चाहती थीं। शहर में चर्चा है कि गृह मंत्री सिंधिया समर्थकों को नाराज नहीं करना चाहते हैं।