/sootr/media/post_banners/f77d94011e30183f6b6193f303593c449b0a6badc5c86de584073d026396f7b1.jpg)
कहते है राजनीति में कब बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता....कुछ ऐसा ही ग्वालियर(Gwalior) जिले में देखने को मिला...गुरुवार को डबरा जनपद पंचायत(Dabra Janpad Panchayat) अध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री ईमरती देवी ने बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा को मात देते हुए अपने समर्थक को जीत दिला दी थी...इसका श्रेय ईमरती देवी(Imarti Devi) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia), नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम शिवराज को दिया था...लेकिन 24 घंटे बाद ही इस हार का डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बदला ले लिया...नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी को एकजुट कर ग्वालियर जिला पंचायत पर अपना प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित करा दिया....इस जीत के बाद उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह और नव निर्वाचित अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर को साथ लेकर मीडिया के सामने आए तो....उन्होने इस जीत का श्रेय सीएम शिवराज सिंह, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पीछे खड़े मंत्री भारत सिंह को तो दिया...लेकिन सिंधिया का नाम नही लिया...चुनाव में इमरती देवी के योगदान को पूछने पर वे बोलीं...मैं क्या जानू...यह सुनने पर उनके पीछे खड़े भारत सिंह मुस्कराते रहे....
#MadhyaPradeshNews #GwaliorNews #Rajniti #DabraJanpadPanchayat #ImartiDevi #DurgeshKunwar #NarottamMishra #JyotiradityaScindia #supporters
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us