सीएम की डेयरी के पास पहुंची नरवाई की आग, दो किसानों पर एफआईआर

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
सीएम की डेयरी के पास पहुंची नरवाई की आग, दो किसानों पर एफआईआर

Vidisha. नीमखेड़ा के क्षेत्र में सीएम वेयरहाउस और सीएम की डेयरी के नजदीक दो किसानों द्वारा नरवाई में आग लगा दी गई। देर रात लगी इस आग में पुलिस और दमकल दस्ते ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खास बात यह रही कि सीएम की डेयरी के नजदीक लगी इस आग में पुलिस ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जबकि जिले में लगभग तीन हजार से ज्यादा मामले नरवाई जलाने के है। लेकिन ज्यादातर मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  



नरवाई जलाने से कई एकड़ फसल हुई बर्बाद



इससे पहले भी जिले में नरवाई जलाने की घटनाएं हुई है। जिससे सैकड़ों एकड़ की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले पर एक भी किसान पर कार्रवाई नहीं की।

 


विदिशा Madhya Pradesh आग लगी सीएम Neemkheda Vidisha CM वेयरहाउस fire broke out Narwai शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश नरवाई Warehouse नीमखेड़ा SHIVRAJ SINGH CHOUHAN