विदिशा : मुझे नेतागिरी मत बताना, मैं किसी का गुलाम नहीं-नटेरन CEO शंकलाल कुरेले

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
विदिशा : मुझे नेतागिरी मत बताना, मैं किसी का गुलाम नहीं-नटेरन CEO शंकलाल कुरेले

अविनाश नामदेव, Vidisha. विदिशा के नटेरन में जनपद पंचायत के CEO शंकरलाल कुरेले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सीईओ के तेवर गर्मी के समान दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जनपद पंचायत नटेरन के सीईओ शंकरलाल कुरेले ने कहा-'मुझे नेतागिरी मत बताना, मैं किसी का गुलाम नहीं हूं'। CEO शंकरलाल कुरेले 6 महीने से फौती नामांतरण के लिए भटक रहे चौकीदार पर जमकर भड़के।




— TheSootr (@TheSootr) May 23, 2022



5 दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो



नटेरन जनपद सीईओ का ये वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रमपुरा जागीर के चौकीदार राजाराम अहिरवार की पुत्रवधु की एक सड़क हादसे में 14 अप्रैल को मौत हो गई थी। उसके बाद से वो मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रहा है। इस संबंध में जब वह सीईओ शंकरलाल कुरेले से मिला तो ऑफिस के बाहर कुरेले ने उसे जमकर फटकार लगा डाली।



'मुझे नेतागिरी मत बताना, मैं किसी का गुलाम नहीं'



सीईओ ने कहा कि मुझे नेतागिरी मत बताना, मैंने कह दिया न प्रमाण पत्र बनवा दूंगा, मैं किसी का गुलाम नहीं हूं, नौकरी कर रहा हूं, गुलामी नहीं। इस पर चौकीदार के पास ही खड़े एक युवक ने सीईओ को टोका तो जनपद सीईओ शंकरलाल कुरेले ने उसे भी आड़े हाथों लेते हुए पूछा, आप कौन ? युवक ने जवाब दिया, मैं जनप्रतिनिधि हूं। इसके बाद CEO फिर से भड़क गए। जनप्रतिनिधि का नाम सुनते ही झल्लाए जनपद सीईओ बोले जनप्रतिनिधि हो तो विधायक के घर जाकर नेतागिरी करो, कलेक्टर के पास जाओ।



सातवें आसमान पर सरकार के मुलाजिमों के तेवर



एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमजोर से कमजोर वर्ग के व्यक्ति को उचित न्याय की दिलाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी सरकार के नुमाइंदे अपने तेवर आसमान पर रखकर बात करते हैं जबकि सरकार जनता जनार्दन के कार्य को सरल रूप से निपटाने के लिए मोटी पगार से इन अफसरों को नवाज रही है।


MP News मध्यप्रदेश MP video viral Vidisha विदिशा वायरल वीडियो मध्यप्रदेश की खबरें CEO सीईओ Nateran CEO Shankarlal Kurele नटेरन सीईओ शंकरलाल कुरेले