GWALIOR :13 अगस्त को ग्वालियर में लगेगी नेशनल लोक अदालत , 56 खंडपीठ में होगी सुनवाई

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR :13 अगस्त को ग्वालियर में लगेगी नेशनल लोक अदालत , 56 खंडपीठ में होगी सुनवाई

GWALIOR.   कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देश पर  वर्ष 2022 की तृतीय नेशनल लोक अदालत शनिवार 13 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित होगी। इसमें जिला न्यायालय सहित, डबरा व भितरवार ,कुटुंब न्यायालय ग्वालियर तथा श्रम न्यायालय आदि इसमें भागीदारी करेंगे।

    बताया गया कि  नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित मामलों में आपसी राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण किए जाने हेतु सम्पूर्ण जिले में 56 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिसमें संबंधित पक्षकार संबंधित खण्डपीठों में आपसी राजीनामा के आधार पर अपने – अपने मामलों का निराकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल, फायनेंस कंपनियों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण संबंधित बैंकों में ही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार नगर निगम के जल कर एवं सम्पत्ति कर से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण नगर निगम के सहयोग से संबंधित वार्डों के ऑफिसों में ही निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


ग्वालियर श्रम न्यायालय कुटुंब न्यायालय Gwalior नेशनल लोक अदालत विधिक सेवा प्राधिकरण Labor Court Family Court National Lok Adalat Legal Services Authority जिला न्यायालय District Court