/sootr/media/post_banners/8247bfe23597e5488177c28040c8aa6c1eed1fdfa3e199e58e82e360568115c9.jpeg)
Bhopal. यूपी की तरह अब मध्यप्रदेश के मदरसों में भी पढ़ाई शुरु होने से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य किया जा सकता है। इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संकेत दिए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, देश का राष्ट्रगान है यह सब जगह होना चाहिए। एमपी में मदसरों में राष्ट्रगान को लेकर मिश्रा ने कहा कि, ये विचारणीय बिंदु है। इस पर विचार किया जा सकता है। हांलाकि इससे पहले उनके निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिश्रा ने कहा था कि, फिलहाल मप्र के मदरसों में राष्ट्रगान कराए जाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। तो बीजेपी के कई नेताओं ने यूपी में मदरसों में राष्ट्रगान कराए जाने का स्वागत किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में जहां जहां भी शिक्षण संस्थान है। वहां पर राष्ट्रगान होना चाहिए। इसमें कोई गलत बात नहीं है
यूपी की तरह मप्र के मदरसों में भी शुरु हो सकता है राष्ट्रगान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत, कहा-विचारणीय बिंदु है विचार किया जा सकता है। @ChouhanShivraj@drnarottammisra@CMMadhyaPradesh@OfficeOfKNath@digvijaya_28pic.twitter.com/FiuiBLGMVo
— TheSootr (@TheSootr) May 13, 2022
यूपी के मदरसों में हुआ अनिवार्य
यूपी में अब मदरसों में पढ़ाई शुरु होने से पहले राष्ट्रगान कराना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है। इसका पालन अनुदान लेने वाले व अनुदान न लेने वाले सभी मदसरों में लागू किया जाएगा।