MP में 'लाल' आतंक: नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी के शक में उठाया था

author-image
एडिट
New Update
MP में 'लाल' आतंक: नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी के शक में उठाया था

बालाघाट. जिले में नक्सलियों (Balaghat Naxalites) ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। नक्सलियों को शक था कि बैहर थाना इलाके के मालखेड़ी गांव के संतोष सिंह गोंड और जगदीश यादव ने मुखबिरी की है। शक के आधार पर आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद नक्सली गांव में 12 नवंबर की रात को इकठ्ठा हो गए। इसके बाद नक्सली दोनों ग्रामीणों को उठा ले गए।

सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पास के गांव में ही दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। वहीं, हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बैहर के एसडीओपी ने बताया कि नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन (search operation) चलाया जा रहा है।

महिला नक्सली की मौत का लिया बदला

6 नवंबर 2020 को इसी गांव में एक इनामी महिला नक्सली पुलिस मुठभेड में मारी गई थी। नक्सलियों की वारदात को इसी मुठभेड़ से जोड़कर देखा जा रहा है। जिन ग्रामीणों को नक्सलियों ने मारा है, उन पर महिला नक्सली के बारे में पुलिस को जानकारी देने का संदेह था।

परिवार के सदस्य को नौकरी और 5 लाख

सीएम शिवराज सिंह ने इस हमले की कायराना बताया है। उन्होंने मृतक के परिजन को 5 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है। 

नक्सलियों का गुस्सा बालाघाट mp में नक्सली हमला Naxalites killed two villagers in Balaghat नक्सली हमला The Sootr Naxalites Naxalites terror