/sootr/media/post_banners/139b0eb065910b9152480df33fffeb571aec6299ab1d700c743d59021af72408.jpeg)
देह व्यापार के लिए बदनाम नीमच के बांछड़ा सामज की एक युवती ने जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ आवाज उठाई है। युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एसपी से इस दलदल से बाहर निकालने के लिए मदद की गुहार लगा रही है। लड़की को सेक्स के धंधे में धकेलने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके मां-बाप ही हैं।
ब्वॉयफ्रेंड से करना चाहती है शादी: जिले से बोरखेड़ी गांव की रहने वाली लड़की ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसमें वो कह रही है- एसपी साहब! मेरे घरवाले और मामा मुझसे जबरन देह व्यापार करवाना चाह रहे हैं। मैं कुकड़ेश्वर थानाक्षेत्र के ग्राम मोया के रहने वाले युवक से प्यार करती हूं। उससे शादी करना चाहती हूं। मेरे घरवाले जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। लड़के के घर जाकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। मुझे ओर लड़के के परिवार को जान का खतरा है। प्लीज हमारी मदद कीजिए।
पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया: मामले में नीमच ASP सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि हमारे पास अभी तक कोई आया नहीं है। यदि कोई आता है तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी। लड़की जिसके साथ रहना चाहती है, वह स्वतंत्र है। वहीं नाबालिग लड़की के पिता ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। लड़की अपने प्रेमी के घर से भाग गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश में हैं बदनाम इस इलाके के डेरे: नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले के 65 गांवों में देह व्यापार के ऐसे 250 अड्डे हैं, जहां बांछड़ा समाज की बेटियां गलत काम के लिए मजबूर हैं। यह इलाका देशभर में बदनाम है। बेटियों को खुद माता-पिता सेक्स रैकेट में धकेल देते हैं। इस समाज के डेरों की कई लड़कियां हैं, जो देह व्यापार के इस दलदल से बाहर आना चाहती हैं।