NEEMUCH: नीट की परीक्षा में गड़बड़ी, हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को दिया अंग्रेजी का पर्चा, एक घंटे देर से शुरू हो पाया एग्जाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEEMUCH: नीट की परीक्षा में गड़बड़ी, हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को दिया अंग्रेजी का पर्चा, एक घंटे देर से शुरू हो पाया एग्जाम

कमलेश सारड़ा, NEEMUCH. यहां नीट एग्जाम (NEET Exam) के दौरान गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया। हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी का पर्चा दे दिया गया। हालांकि, बाद में बदल कर वापस हिंदी का पर्चा दिया गया। इस दौरान एग्जाम एक घंटे देर से शुरू हो पाया।



ये था मामला



नीमच के स्प्रिंगवुड स्कूल में बने केंद्र पर 17 जुलाई को 678 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें कुल 650 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए एंट्री टाइम सुबह 11:00 बजे का रखा गया था और परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होनी थी, जो शाम 5:20 बजे तक चलनी थी। सुबह प्रवेश के बाद परीक्षार्थियों को पहले आंसर शीट भरने को दी गई। बाद में जब एग्जाम शुरू होते ही हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पर्चा दे दिया गया तो परीक्षार्थियों ने इसकी जानकारी मौजूद स्टाफ को दी। 



जानकारी मिलते ही पर्चा वापस लिया गया और बाद में हिंदी मीडियम का पर्चा दिया गया। इस दौरान परीक्षा करीब 1 घंटा देरी से शुरू हुई। परीक्षार्थियों को मानसिक रूप से भी काफी असुविधा महसूस हुई, जिसको लेकर परिजन और परीक्षार्थियों में आक्रोश देखने को मिला। हीं, केंद्राध्यक्ष ने इस बात को स्वीकार किया कि परीक्षा के पर्चे बांटने में गड़बड़ी हुई, हालांकि दिल्ली के अफसरों से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश लेकर परीक्षा करा ली गई। 



क्या बोले छात्र?



छात्रों का कहना है कि हमें आंसरशीट दे दी गई थी। हमने उसे भर भी लिया था। हम हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स हैं। जब शीट खोली तो पता चला कि वो तो इंग्लिश में है। दोबारा से हिंदी मीडियम की आंसरशीट देने में  एक घंटा लग गया। ओरिजनल कॉपी में तो हम लिख चुके थे, बाद में फोटोकॉपी कराकर शीट दी गई, तब एग्जाम दे पाए। हालांकि, बाद में एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया था। 


इंग्लिश पेपर हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स नीमच नीट एग्जाम neet exam EXam Delayed English Paper Neemuch Carelessness Exam Center Hindi Medium Students परीक्षा केंद्र लापरवाही एग्जाम में देरी
Advertisment