NEEMUCH : चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, घायल ने दम तोड़ा; परिजन ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH : चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, घायल ने दम तोड़ा; परिजन ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

NEEMUCH. नीमच के जीरन (Jeeran) में चुनावी रंजिश के चलते 8 अगस्त को एक ही परिवार के कुछ लोगों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा और मारपीट में एक की मौत हो गई। इसके बाद मृत अवस्था में उसे जिला अस्पताल (District Hospital) लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। 



परिजन का आरोप



जिला अस्पताल में म्रतक के भाई प्रहलाद तेली (Prahlad Teli) और पुत्र विमल तेली (Prahlad Teli) ने आरोप लगाते हुए बताया कि जीरन नगर परिषद (Jiran Municipal Council) के चुनाव में हमारे ही परिवार के सदस्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दशरथ मंडी पार्षद (Dashrath Mandi Councilor) पद के लिए खड़े हुए थे। हमारे परिवार के सदस्यों ने उनका साथ ना देते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए वोटिंग भी की। इसको लेकर दशरथ मंडी और उसके परिवार के सदस्य हम से चुनावी रंजिश रखते हैं और आए दिन वाद-विवाद करते हैं। 



ये है मामला



मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह सत्यनारायण (Satyanarayan) जीरन मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। तभी रास्ते में दशरथ तेली राकेश तेली, पूनमचंद गुड़वन्त, सुरेश और उनके अन्य साथियों ने सत्यनारायण का रास्ता रोका और विवाद करने लगे। विवाद की सूचना लगते ही मैं और मेरा भतीजा मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने हमारे साथ भी मारपीट की जब हम लोग थाने पर शिकायत दर्ज करने गए तो वहां पर भी सत्यनारायण के साथ उन लोगों ने मारपीट की। इस दौरान सतनारायण गंभीर घायल हो गया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जब हम अस्पताल लाए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 



दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग



मृतक के परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में जीरन पुलिस के अधिकारी बीएल मालवीय ने बताया कि मामले में परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं पीएम रिपोर्ट और मामले की जांच के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की गई है।


Neemuch नीमच Neemuch News नीमच न्यूज district hospital जिला अस्पताल Jiran Satyanarayan Prahlad Teli Jiran Municipal Council Dashrath Mandi Councilor जीरन सत्यनारायण प्रहलाद तेली जीरन नगर परिषद दशरथ मंडी पार्षद