Neemuch: ग्राम पंचायत केलूखेड़ा पूरी निर्विरोध निर्वाचित हुई, गंगाबाई होंगी सरपंच

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
Neemuch: ग्राम पंचायत केलूखेड़ा पूरी निर्विरोध निर्वाचित हुई, गंगाबाई होंगी सरपंच

Neemuch. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (three tier panchayat elections) की घोषणा के बाद मैदान में चुनाव का रंग जमने लगा है। वहीं उम्मीदवार भी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरे जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लेकिन जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) नीमच (Neemuch) की केलूखेड़ा पंचायत (Kelukheda Panchayat) निर्विरोध हो गई। यहां चुनावी मैदान में गंगाबाई (Gangabai) पति दिनेश पाटीदार और राजुबाई पति सुरेश पाटीदार दोनों चुनावी मैदान में थे। गांव के हित और विकास की नई सोच को देखते हुए राजूबाई ने अपना नामांकन वापस ले लिया।



निर्वाचन आयोग की पुष्टि शेष



राजूबाई के नाम वापस लेने के बाद पंचायत निर्विरोध होगी। लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से पुष्टि शेष है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत केलूखेड़ा में कुल 10 वार्ड हैं। इसमें से 06 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बाकी वर्डों पर पुरुषों का कब्जा है। अब ग्राम पंचायत में महिला सरपंच होंगी।



पंचायत में हैं 855 मतदाता



केलूखेड़ा पंचायत की बात करें तो हमेरिया गांव भी इसी पंचायत के अंतर्गत आता है। पंचायत में 855 मतदाता हैं। गांववासियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं गांव हित में नामांकन वापस लेने वाले राजूबाई पति सुरेश पाटीदार को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Neemuch नीमच Janpad Panchayat जनपद पंचायत Three Tier Panchayat Election त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Kelukheda Panchayat Gangabai केलूखेड़ा पंचायत गंगाबाई