कमलेश सारडा, Neemuch. रतलाम (Ratlam) के सरसी (Sarsi) गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश कुशवाह (Dinesh Kushwaha) को रिमांड पर लिया था। इस रिमांड अवधि में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने आरोपों को स्वीकार किया है। वहीं आरोपी दिनेश कुशवाह को अपराध के बाद, उसके भाई राकेश कुशवाह (Rakesh Kushwaha) ने छुपाने और गिरफ्तारी से बचाने में मदद की थी। इस कारण उसे भी मामले में सह आरोपी बनाया गया है। 25 मई को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने आरोपी और उसके भाई को जेल भेजने का आदेश दिया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, 18 मई को नीमच में भंवरलाल चत्तर का नीमच में शव मिला था। शव मिलने के बाद उनकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। पिटाई करने वाला शख्स यह पूछ रहा था कि मोहम्मद हो क्या। इसके बाद पिटाई कर रहे शख्स की पहचान दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अधिकारी बुल्डोजर लेकर उसका घर तोड़ने भी पहुंच गए थे। आरोपी बीजेपी का नेता है।
मोहल्ले के लड़के ने बनाया था वीडियो
मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी (KL Dangi) ने बताया कि मनासा रामपुरा नाके पर बुजुर्ग से मारपीट करने और सोशल साइटस पर वायरल करने के मामले में आरोपी पूर्व पार्षद पति दिनेश कुशवाह को गिरफ्तार कर 25 मई तक रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान उसने बताया कि मारपीट का वीडियों उसके मोबाइल से ही बनाया गया है। जिसे मोहल्ले के एक लडक़े ने बनाया था। नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने बताया कि शराब के नशे में आरोपी दिनेश कुशवाह ने बुजुर्ग को बाहर का अनजान होने पर पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान वह घटना देखने रूका तो उसे मोबाइल पकड़ाकर चिल्लाकर वीडियो बनाने के लिए कहा। वह डर से वीडियो बनाने लगा।