लापरवाही: तीसरी लहर की आशंका के बीच गुना में जम कर हुआ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

author-image
एडिट
New Update
लापरवाही: तीसरी लहर की आशंका के बीच गुना में जम कर हुआ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

गुना. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जहां एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ गुना में नए साल का जश्न मनाने में लोग कोविड प्रोटोकॉल को भूल गए हैं।



हनुमान टेकरी में पहुंचे हजारों लोग : नए साल के मौके पर गुना के हनुमान टेकरी मंदिर पर हजारों लोग दर्शन करने पहुंचे। जिसकी वजह से दोपहर में करीब 4 किमी लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ वाहन फंस गए और 2 घंटे तक वाहन सड़क पर रेंगते रहे। बायपास के पुल से देखने पर दोनों तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे। हनुमान टेकरी से बूढ़े बालाजी तक सड़क जाम रही।



कोविड गाइडलाइन का जम कर हुआ उल्लंघन : नए वर्ष के उत्साह में नागरिकों ने कोरोना को भुला दिया। कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं। न तो लोगों के चेहरे पर मास्क थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था। इतनी भीड़ में अगर एक भी आदमी कोरोना संक्रमित होगा तो कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है।



नाकाफी रही प्रशासन की व्यवस्था : दिन चढ़ते ही श्रद्धालुओं भीड़ बढ़ती गई। दोपहर 3 बजे 4 किमी तक सिर्फ भीड़ ही दिखाई दे रही थी। जिससे दोनों तरफ की सड़क जाम हो गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन हालात सामान्य नहीं हो पाए। प्रशासन को अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में नागरिक दर्शन करने पहुंच सकते हैं। प्रशासन की व्यवस्था भी नाकाफी साबित हुई।


Madhya Pradesh guna Corona Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Third Wave Kovid protocol