KHANDWA. खंडवा में एक शासकीय स्कूल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां जिले के अमलपुरा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली धरमपुरी गांव की छात्रा स्वाति को पहले 11वीं की पूरक परीक्षा में पास की अंकसूची दे दी थी, अब विद्यालय उसे फेल बता रहा है। इसी को लेकर छात्रा स्वाति अपने पिता के साथ जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां जिला शिक्षा अधिकरी के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी ने जांच करवाने की बात कही।
पहले पास किया अब फेल बताया
धरमपुरी गांव की रहने वाली स्वाति प्रजापति ने बताया कि 11वीं कक्षा की परीक्षा में उसे सप्लीमेंट्री आई थी। वो सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर पास हो गई थी। अब उसे फेल बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन उससे कह रहा है कि वो पूरक परीक्षा में फेल हो गई है। अब उसे 11वीं क्लास में ही बैठना होगा। स्वाति डेढ़-दो महीने से 12वीं की पढ़ाई कर रही है। अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।
स्कूल से जानकारी मांगी है-जिला शिक्षा अधिकारी
छात्रा की शिकायत को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव का कहना है कि जांच के लिए संबंधित विद्यालय को सूचित कर दिया है और परीक्षा से संबंधित जानकारियां बुलवाई गई हैं। विद्यालय की प्राचार्य का कहना है कि छात्रा को त्रुटिवश पास की मार्कशीट जारी हो गई थी। इसलिए अब प्रकरण की जांच करवाने के उपरांत पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।