Damoh. जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में नेपाल का रहने वाला एक युवक सफर कर रहा था जिसे किसी अज्ञात यात्री ने दमोह-कटनी रेल ट्रेक के समीप धक्का दे दिया जिससे वह ट्रेक पर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को देख वहां तीसरी रेल लाइन का काम कर रहे कर्मचारियों ने डायल 100 पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक का इलाज जारी है उसकी भाषा समझने में भी स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी 24 वर्षीय युवक चंदू बहादुर पिता वीर बहादुर गुजरात में काम करता है और शनिवार की शाम गोंडवाना एक्सप्रेस से गुजरात जा रहा था। दमोह-कटनी रेल मार्ग पर घटेरा रेलवे स्टेशन के पूर्व रतनगांव स्टेशन के समीप युवक को किसी अज्ञात यात्री ने धक्का दे दिया जिससे वह रेल ट्रेक पर जा गिरा। आगे घटेरा स्टेशन आने वाला था इसलिए गोंडवाना एक्स्प्रेस की रफ्तार कम थी इसलिए युवक ट्रेन के पहियों के समीप नहीं आया और ट्रेक पर गिरने के बाद पैदल ही आगे चल दिया। जहां दमोह-बीना रेल मार्ग की तीसरी रेल लाइन का काम कर रहे किसी कर्मचारी ने यात्री को घायल अवस्था में देखा जब वह उसके पास पहुंचा तो घायल बेहोश हो गया था।
इसलिए कर्मचारी ने तत्काल ही कुम्हारी थाने की डायल 100 पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक जब अस्पताल पहुंचा तो उसने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है और गुजरात जा रहा था किसी यात्री ने उसे धक्का दिया और वह रेलवे ट्रेक पर आ गिरा किस यात्री ने उसे धक्का दिया वह नहीं देख पाया। घायल की भाषा भी ज्यादा समझ नहीं आ रही है इसलिए उसकी कुछ बातें ही समझ आ रही हैं। घायल यात्री के सिर में गंभीर चोट है और जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।