साल 2020 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं विधायक सुमित्रा कास्डेकर मुश्किलों में घिरती नजर आ रहीं हैं...बुरहानपुर कोर्ट ने सुमित्रा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है...याचिकाकर्ता बालचंद का आरोप है कि, सुमित्रा कास्डेकर ने जन्म तारीख और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी गलत दी है....सुमित्रा ने गैस एजेंसी के लिए जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया था....उसमें उन्होने अपने जन्म की तारीख 1986 बताया था...और शैक्षणिक योग्यता 10वीं बताई थी...लेकिन जब साल 2018 में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में नामांकन भरा था तो..उसमें जन्म तारीख 1983 बताई गई...और शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास बताया था...लेकिन जब सुमित्रा ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होकर उपचुनाव लड़ा तो...उस दौरान जन्म तारीख फिर से गलत बता दिया....जोकि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन था...