नेपानगर: ट्रेन आंदोलन का एक साल पूरा होने पर धरना, कल कराएंगे मुंडन

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
नेपानगर: ट्रेन आंदोलन का एक साल पूरा होने पर धरना, कल कराएंगे मुंडन

नेपानगर. लॉकडाउन (lockdown) के कारण कई स्टेशनों (stations) पर ट्रेनों (trains) का रुकना बंद कर दिया गया था। यह फैसला रेलवे विभाग (railway department) का है। लेकिन इसके कारण लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। अब नेपानगर (nepanagar) के लोगों ने रेल रोको आंदोलन (agitation) शुरू कर दिया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि रेलवे पूर्व की तरफ स्टॉपेज पुनः शुरू करे।



जमकर नारेबाजी की: बुरहानपुर (burhanpur) जिले के नेपानगर में रेल रोको आंदोलन के एक वर्ष बाद भी नेपानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो का स्टॉपेज (stoppage) पुनः शुरू नहीं हुआ। इसको लेकर कांग्रेस नेता संजय तोरानी के नेतृत्व में फिर शुरू हुआ रेल रोको, या जान ले लो आंदोलन। आंदोलन की शुरुआत आमरण अनशन से हुई। आमरण अनशन के दूसरे दिन समर्थन देने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी (ajay raghuvanshi) और कांग्रेसनेता राज नारायण पुरनी पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संजय तोरानी (sanjay torani) ने कराया मुंडन, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।



आमरण अनशन: समाजसेवी संजय टोरानी ने बताया कि आंबेडकर चौराहे पर धरना दिया जा रहा है। अगर फिर भी स्थगित स्टॉपेज दोबारा शुरू नहीं किए गए तो आमरण अनशन पर बैठेंगे। समाजसेवी टोरानी ने कहा कि वे रविवार से अकेले ही आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि नेपा मिल में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाना चाहिए। नगर पालिका में भी योग्यता के आधार पर रोजगार और ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।


Lockdown Agitation burhanpur Nepanagar stations trains railway department stoppage ajay raghuvanshi sanjay torani