जादू-टोने का खौफ: जबलपुर में भतीजे ने कर दी आदिवासी किसान दंपत्ति की हत्या

author-image
एडिट
New Update
जादू-टोने का खौफ: जबलपुर में भतीजे ने कर दी आदिवासी किसान दंपत्ति की हत्या

जबलपुर. बरगी थाना (Bargi thana) क्षेत्र में आदिवासी किसान दंपत्ति सुमरे सिंह कुलस्ते और सियाबाई की जघन्य हत्या के मामले में सनसनीखेज (jabalpur murder case) खुलासा हुआ है। इस हत्या की वारदात को उनके भतीजे ने ही अंजाम दिया था। भतीजे को शक था कि दोनों उस पर जादू-टोना (suspicion of witchcraft) कर रहे हैं। उसे ये लगने लगा था कि जब तक उसके बड़े पिता और मां जिंदा रहेंगे, तब तक उन लोगों को सुख से जीने नहीं देंगे। इसी कारण उसने रात में सोते समय बांका से हमला कर दोनों की हत्या कर दी और हत्या को हादसा बनाने के लिए झोपड़ी में आग लगा दी थी।



वारदात के बाद से गायब था आरोपी: पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात पता चली की घटना के बाद से ही मृतक सुमेर सिंह का भतीजा 27 वर्षीय दयाराम कुलस्ते गायब है। पुलिस ने मृतक के परिजन एवं गांव वालों से पूछताछ करते हुए संदेह के आधार पर दयाराम की तलाश शुरू की। इसी बीच दयाराम बरेला के पास एक गांव में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दयाराम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने बड़े पापा एवं बड़ी मम्मी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। वारदात का खुलासा करने में SP सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर ASP ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं DSP अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन बरगी TI रितेश पांडे एवं थाना स्टाफ तथा क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही। 



ऐसे दिया वारदात को अंजाम: पुलिस की पूछताछ में आरोपी दयाराम ने बताया कि उसके बड़े पिताजी मृतक सुमेर से जादू टोना करते थे। उसे शक था कि सुमेर सिंह ने उस पर एवं उसके परिवार पर भी जादू टोना किया है। जिस कारण वह परेशान है। इसलिए उसके मन में यह बात आएगी जब तक बड़े पिता सुमेर से जिंदा रहेंगे तो वह उस एवं परिवार वालों को अच्छे से नहीं रहने देंगे। इसलिए उसने दोनों को मारने का प्लान बनाया। जिसके बाद रात में वह बका लेकर झोपड़ी में पहुंचा और बका से हमला कर सुमेर से एवं सिया बाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने हत्या को हादसा बनाने के उद्देश्य झोपड़ी में आग लगा दी थी। जिससे सब को यह लगे की झोपड़ी में आग लगने से दोनों की मौत हो गई है। झोपड़ी में आग लगाने के पहले उसने वहां बंधे मवेशियों के गरिमा काटकर उन्हें भगा दिया था। 



यह की पूरी घटना: बरगी पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी की सुबह सूचना मिली की ग्राम चौरई में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने के कारण 60 वर्षीय सुमेर सिंह कुलस्ते एवं उनकी पत्नी 55 वर्षीय सिया बाई की आग से जलकर मौत हो गई है। दोनों के साथ जली हुई हालत में झोपड़ी में पड़े हैं। सूचना मिलते ही बरगी टीआई रितेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर घास फूस से बनी झोपड़ी जली हुई थी एवं वहीं पर सुमेर एवं उसकी पत्नी सिया बाई के जले हुए शव पड़े थे। घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम एवं अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर दोनों शवों को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।


जबलपुर BARGI THANA tribal area MP News Jabalpur jabalpur murder case जबलपुर में हत्या jabalpur hatyakand farmer killed tribal cuple killed Jabalpur crime