भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आदिवासी वोट के लिए अपने भांजे-भांजियों को ही परेशान करने जा रहे हैं। प्रदेश के मामा की वजह से इंदौर (Indore) के भांजे-भांजियां परेशानी में घिरने वाले हैं। 4 दिसंबर को टंट्या मामा का बलिदान दिवस का कार्यक्रम इंदौर के नजदीक पातालपानी में होना है जिसके लिए इंदौर से स्कूलों की बसों की बुकिंग कर ली गयी है।लेकिन उसी दिन दसवीं का गणित का एग्जाम भी है, जिस वजह से हजारों छात्र-छात्राएं परेशान होंगे।
आदिवासियों के लिए बुक कराई बस
इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है। टंट्या मामा के कार्यक्रम के लिए प्रदेश के मामा यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के लिए आदिवासियों की भीड़ भी जुटेगी। जिला प्रशासन को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब जिला प्रशासन ने आदिवासियों की भीड़ के लिए स्कूल बस बुक करने के आदेश दे दिए।
6 हजार छात्र होंगे प्रभावित
बता दें कि, 150 सीबीएसई स्कूलों से 500 स्कूल बस बुक करने के आदेश दिए गए हैं। अब स्कूल वाले परेशान हो गए है क्योंकि 4 दिसंबर को ही टंट्या मामा का बलिदान दिवस है और 4 दिसंबर को सीबीएसई का 10 वीं का गणित का पेपर है। बसों से आने जाने वाले 6 हजार छात्र इससे प्रभावित हो रहे हैं।
स्कूल बसों का कोई दूसरा इंतजाम नहीं किया गया
प्रशासन ने स्कूलों को फरमान तो सुना दिया लेकिन बच्चे आएंगे और जाएंगे कैसे इसके लिए कोई दूसरा इंतजाम भी नहीं किया है। सरकार आदिवासी वोटों को लुभाने के लिए सब पैंतरे आजमा रही है और सरकार का कार्यक्रम है तो प्रशासन ने भी फरमान सुना दिया है। अब परेशान होंगे तो पैरेंट्स और छात्र।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube