भोपाल में बीजेपी कार्यालय जाना है तो दीनदयाल परिसर नहीं RTO दफ्तर जाइए, गणेश स्थापना के साथ नए मुख्यालय का श्रीगणेश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल में बीजेपी कार्यालय जाना है तो दीनदयाल परिसर नहीं RTO दफ्तर जाइए, गणेश स्थापना के साथ नए मुख्यालय का श्रीगणेश

BHOPAL. अगले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं को टिकट पाने की लॉबिंग करने के लिए आरटीओ दफ्तर जाना पड़ेगा। ये बीजेपी कार्यालय का नया पता है। बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले नया आलीशान और बड़ा कार्यालय बनाने जा रही है। जब तक कार्यालय बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक बीजेपी कार्यालय सात नंबर स्टॉप पर बने पुराने आरटीओ दफ्तर में शिफ्ट हो रहा है। नए कार्यालय की शुरुआत भगवान गणेश की स्थापना से हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भगवान गणेश की पूजा कर सारे काम निर्विघ्न पूरा होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी।



आरटीओ दफ्तर में बनेंगे नेताओं के चैंबर



बीजेपी अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गई है। विधानसभा चुनाव से पहले नए बीजेपी कार्यालय को बनाया जाना है। इसके लिए पुराने कार्यालय को तोड़ा जाएगा। आरटीओ दफ्तर को बीजेपी कार्यालय का स्वरूप दिया जा रहा है। यहां पर अलग-अलग नेताओं के चैंबर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा यहां बड़ा-सा कॉन्फ्रेंस हॉल भी रहेगा। अगले डेढ़ साल तक पार्टी के कामकाज का संचालन आरटीओ कार्यालय से ही होगा।



आर्किटैक्ट खींच रहे खाका



बीजेपी प्रदेश मुख्यालय को बहुमंजिला, भव्य और आलीशान बनाने के आर्किटैक्ट खाका तैयार कर रहे हैं। पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग तैयार की जाएगी। इस डिजाइन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फाइनल करेंगे। बीजेपी नेता कहते हैं कि पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है ऐसे में संगठन को बड़े कार्यालय की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी का भवन तैयार हो रहा है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें New Address of BJP Office in Bhopal bjp Office RTO Office BJP new office will be built बीजेपी कार्यालय का नया पता बीजेपी ऑफिस आरटीओ ऑफिस बीजेपी का नया कार्यालय बन रहा