इंदौर में 6 कोरोना मरीज: दिसंबर में 50 संक्रमित में से 9 बच्चे मिले, RRT का बच्चों पर फोकस

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में 6 कोरोना मरीज: दिसंबर में 50 संक्रमित में से 9 बच्चे मिले, RRT का बच्चों पर फोकस

इंदौर. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। अब तक दिसंबर के महीने में 50 पॉजिटिव मिल चुके हैं। सबसे डराने वाली है कि इन मरीजों में 9 बच्चे संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 3 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। किसी खतरे की आशंका को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) अलर्ट है। टीम का सबसे ज्यादा फोकस बच्चों पर है।

पॉजिटिव मरीजों अस्पताल में भर्ती

पॉजिटिव मिले 6 मरीजों की कॉन्टेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीजों के परिवार व नजदीकी सदस्यों के सैंपल्स भी लिए गए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है। 

RRT का बच्चों पर पूरा फोकस

संक्रमितों के घर पहुंचने वाली रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) बच्चों पर पूरी तरह फोकस्ड (focused) हैं। संक्रमित पाए जाने पर बच्चे के स्कूल और कोचिंग क्लास छानबीन की जा रही हैं। बच्चों की कान्टेक्ट हिस्ट्री को एनेलाइज (analyse) किया जा रहा है। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

6629 सैंपल लिए थे

चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (CMHO) बी.एस. सैत्या ने जानकारी दी कि इस महीने कुल 6629 सैंपल लिए गए थे जिनमें 6618 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इन्दौर में मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 153402 हो गई है इनमें से 151959 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Corona alert RRT Corona Patients Covid-19 Children Indore
Advertisment