इंदौर ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई नई लग्जरी कार, कस्टमर्स खूब कर रहे पसंद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई नई लग्जरी कार, कस्टमर्स खूब कर रहे पसंद

Indore. मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में ऑटो एक्सपो में रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) की नई लग्जरी कार ब्लैक बैज घोस्ट लॉन्च की गई। कंपनी कार को 30 अप्रैल को इंदौर लाई थी। प्रीमियम कस्टमर्स (Customers) की डिमांड पर इस कार को इंदौर में लॉन्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक कार को 22 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसके बाद इस कार को यूनाइटेड किंग्डम से पूरी तरह तैयार होकर दिल्ली से होते हुए इंदौर लाया गया। इंदौर शहर में लॉन्च हुई रॉल्स रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट भारत (India) की दूसरी कार है। कंपनी ने अभी तक भारत में केवल 2 ही कार लॉन्च की हैं।



जानें कीमत 



ब्रिटिश लग्जरी (British luxury) ऑटो मेकर रॉल्स रॉयस की नई सुपर लग्जरी कार ब्लैक बैज घोस्ट की कीमत करीब 14.25 करोड़ रुपए है। हालांकि कार की कोई एक कीमत नहीं होती हैं क्योंकि कस्टमर्स अपने हिसाब से कार को कस्टमाइज कराते हैं। बात करें ये कार 40 हजार से ज्यादा कलर ऑप्शन में मिलती है। लोगों की डिमांड पर इस सुपर लग्जरी कार को इंदौर में लॉन्च किया गया। ये कार 4.6 सेकंड में 0 से 100 kmphr की स्पीड हासिल कर लेती है। इसके साथ कार को तैयार करने वाली इंजीनियरिंग टीम (engineering team) ने इसकी ड्राइविंग परफॉर्मेंस को बेस्ट से बेस्ट करने के लिए एक नया लो ड्राइविंग मोड दिया हैं, जिससे गियर शिफ्ट की गति 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। 



जरूरतों और पसंद के अनुसार प्राइस



कार को सिग्नेचर हाई-ग्लॉसी ब्लैक पियानो फिनिश दिया गया है कस्टमर कार को अपने अनुसार कलर में कस्टमाइज करा सकते हैं इसलिए कंपनी ने इसमें 40 हजार कलर ऑप्शन दिए हैं। हालांकि कस्टमर की जरूरतों और पसंद के मुताबिक इस कार की कीमत वैरी करेगी। इसके साथ कंपनी ने कार में 6.75 लीटर V12 इंजन का उपयोग किया हैं, जिससे 600 PS की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रॉल्स रॉयस ने ब्लैक बैज घोस्ट कार के इंजन में बे-स्पोक ट्रांसमिशन का उपयोग हुआ हैं। साथ में थ्रॉटल ट्रीटमेंट भी कार में दिया गया है। कार में ब्लैक क्रोम फिनिश्ड स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी और पैन्थियॉन ग्रिल है। सीटें फाइबर वॉटरफॉल से बनी है। सुपर लग्जरी कार में 2 एमएम साइज की 90 हजार लेजर डॉट्स का उपयोग किया गया है। 



सुपर लग्जरी कार को तैयार करने में लगता है इतना टाइम



इस कार को तैयार करने में 1 साल से ज्यादा का समय लग जाता है। कार में ज्यादातर सामान हैंडमेड होता है। रॉल्स रॉयस की कारो में बाहर दोनों तरफ एक कोच लाइन बनाई जाती है। इस कोच लाइन को मार्क कोर्टस अपने हाथों से बनाते हैं। मार्क कोर्टस (Mark Courtes) इस दुनिया में अकेले ऐसे शख्स है, जो इस कोच लाइन को तैयार करते हैं। 



मार्क कोर्टस



ब्लैक बैज घोस्ट क्यों रखा कार का नाम



बता दें ब्रिटिश लग्जरी ऑटो मेकर रॉल्स रॉयस की जितनी भी कारे हैं सभी का नाम भूतों के ऊपर रखा गया है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वे कार का नाम भूतों के ऊपर इसलिए रखते हैं क्योंकि कार के इंजन की आवाज बुहत कम होती है और जब ये लग्जरी कार चलती है तो बहुत ही शांत रहती हैं। कार को क्वाइट फ्री बनाया गया है। बाहर की कोई भी आवाज कार के अंदर नहीं आती है। रॉल्स रॉयस के बोनट पर जो उड़ते हुए शख्स का लोगो दिखता है उसे Spirit of Ecstasy कहा जाता है। ये लोगो 1911 में तैयार किया गया था। 


इंदौर ऑटो एक्सपो auto expo Bhopal India भोपाल मार्क कोर्टस इंजीनियरिंग टीम ब्रिटिश लग्जरी भारत कस्टमर्स रॉल्स रॉयस Mark Courtes engineering team British luxury Customers Rolls Royce मध्य प्रेदश Madhya Pradesh Indore