/sootr/media/post_banners/cb90b30e6495bcf6ea956e8258852307ad69ad890b8d05b779e1bb7e1ab518ee.png)
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) जबलपुर मंडल के अंतर्गत तीन नई मेमू ट्रेन्स (MEMU train) सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर और कटनी-बीना को हरी झंडी देकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल में बैठकर हमारी विविधता में एकता की संस्कृति के दर्शन होते हैं। भारतीय रेल कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में बांधती हैं।
ट्रेन के बाद फ्लाइट की भी सौगात
मध्यप्रदेश में लगभग 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन और 4 हजार 800 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में रेल सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन भी क्षेत्र के विकास में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। वहीं 1 सिंतबर से मध्यप्रदेश में इंडिगो की 4 नई दैनिक उड़ाने शुरू होने जा रहीं है। इसकी जानकारी शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट कर दी है।
ये 4 फ्लाइट होंगी शुरू
-दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली
-ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर
-इंदौर-ग्वालियर-इंदौर
-ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर