New Update
Jabalpur. जबलपुर से मुंबई के बीच चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस जल्द ही नए स्वरूप में चलाई जाएगी। जिसमें एसी इकोनॉमी कोच लगेंगे जिससे एक ओर यात्रियों के लिए बर्थ की संख्या बढ़ेगी वहीं यात्रियों को आरामदायक सफर करने मिलेगा।
नए कोच में लगेंगे कम झटके
दरअसल रेलवे बोर्ड ने इस साल गरीब रथ के पुराने कोचों को थ्री एसी इकोनॉमी कोच से बदलने का निर्णय लिया है। रेल अधिकारियों का दावा है कि नए कोच में यात्रियों को लगने वाले झटकों से निजात मिल जाएगी, साथ ही यह पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होंगे।
11 नई बर्थ बढ़ेंगी
दरअसल नए कोच में हाईवोल्टेच इलेक्ट्रिक स्विचगियर को डिब्बे के अंदर से हटा कर कोच के निचले हिस्से में लगाया गया है। जिससे कोच में 11 अतिरिक्त सीटों की जगह निकल जाएगी। जिससे थ्री एसी इकोनॉमी कोचों में 83 बर्थ हो जाऐंगी।