भोपाल. मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक नया सिस्टम डेवलप हो रहा है। इस सिस्टम से प्रदेश में आने वाले 36 घंटों में मॉनसून (Mansoon) की गतिविधियां बढ़ जाएगी। इस दौरान अगले 4 दिन तक कुछ इलाकों में मध्यम वर्षा और अच्छी बारिश (mp rain) के आसार है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र विकसित
देश के पश्चिमोत्तर इलाका राजस्थान, पूर्वोत्तर अरब सागर-सौराष्ट्र, तटीय आंध्रप्रदेश और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्रों में चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। इसके साथ ही 6 सितंबर के आसपास उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र विकसित होने की संभावना बनी हुई है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की उम्मीद है।
इन जिलों में बारिश की अच्छी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वीनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में टीकमगढ़, छतरपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल (bhopal), ग्वालियर (gwalior) और चंबल संभाग के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके अलावा सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग में गरज चमक के साथ पानी की बौछारों के आसार है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में विदिशा, बालाघाट, छतरपुर, टीमकगढ़ में भारी बारिश की संभावना है।