GWALIOR: सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए नव-नियुक्त शिक्षक कर सकेंगे आवेदन, जानें कैसे करना है एप्लाई

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए नव-नियुक्त शिक्षक कर सकेंगे आवेदन, जानें कैसे करना है एप्लाई

GWALIOR News.  प्रदेश के शिक्षकों  लिए एक खुशखबरी है ।  वे अब सीएम राइज स्कूल में पढ़ा सकेंगे।सीएम राइज स्कूलों में शेष बची रिक्तियों के लिए नव-नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।







विमर्श पोर्टल पर करें आवेदन



आयुक्त लोक शिक्षण  अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे नव-नियुक्त शिक्षक, जो पूर्व से चयनित 275 सीएम राइज विद्यालयों में पदस्थ नहीं है, वे पद-स्थापना के लिए 13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पात्रता परीक्षा से स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक वर्ग के लोक सेवकों की सीएम राइज स्कूलों में पद-स्थापना की गई है। पद-स्थापना के बाद शेष बचे रिक्त पदों के लिए इच्छुक नव-नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक से आवेदन चाहे गए हैं। सिर्फ विकल्प चयन के आधार पर पद-स्थापना का दावा नहीं किया जा सकेगा। शिक्षकों की पद-स्थापना, पात्रता परीक्षा की मेरिट रैंक के क्रम में की जाएगी।



Teachers शिक्षक CM Rise School सीएम राइज स्कूल आवेदन application Higher Secondary Teachers Secondary Teachers Portal उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक पोर्टल