रतलाम. निशित बाफना ने मंगलवार को जावरा कोर्ट में सरेंडर किया। आरोपी पर जावरा के एक बड़े व्यापारी की बेटी से दुष्कर्म का आरोप है। निशित ने व्यापारी की बेटी का अश्लील एमएमएस (MMS) बनाकर उससे 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी वसूली थी। इसके अलावा आरोपी ने करीब 3.5 किलो सोना और 15 किलो चांदी के जेवरात युवती से ऐंठे थे।
वीडियो जारी करके सफाई पेश की
निशित 30 जुलाई से फरार था। उसने एक वीडियो जारी करके अपने खिलाफ लगे आरोपों पर सफाई पेश की थी। आरोपी ने इस मामले में पीड़ित लड़की के भाई और एक भाजपा नेता द्वारा ज्यादा ब्याज वसूलने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। आरोपी ने युवती से दोस्ती होने की बात स्वीकार की है। लेकिन दुष्कर्म और ब्लेकमेलिंग के आरोपों से इंकार किया है।
अश्लील वीडियो से वसूले थे करोड़ों
आरोपी ने इंदौर (indore) में जावरा (Jabra) के बड़े व्यापारी की बेटी से दोस्ती की। नजदीकियां बढ़ने पर उसने इंदौर की फाइव स्टार होटल रेडिसन और मैरियट में दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने युवती के कुठ अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने युवती से करोड़ों रुपए ऐंठे थे।
तंत्र मंत्र का झांसा दिया
आरोपी ने पैसा वसूलने के लिए युवती को सिखाया कि वह परिवार को तंत्र मंत्र का झांसा देकर अपने रिश्तेदारों से भी गहने और रकम अपने घर की तिजोरी में रखवाएं। परिवार के लोग युवती की बातों में आते गए और अपने जेवर पैसे तिजोरी भरते चले गए। आरोपी इन गहनों और रुपयों को युवती के जरिए ऐंठता गया।
दोस्ती और धोखा
इंदौर में पढ़ाई के दौरान दोनों की दोस्ती हुई। इसी बीच आरोपों ने उसके साथ ज्यादती की। आरोपी निशित पहले से शादीशुदा है। और उसका एक बच्चा भी है।