Indore. मेयर के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ( Sanjay Shukla) चुनाव मैदान में अकेले पड़ गए हैं। हालत यह है कि प्रचार खत्म होने को है और आज तक कोई बड़ा नेता उनके लिए मैदान में नहीं उतरा है। "द सूत्र" के पास सूचना है कि कोई आने वाला भी नहीं है। वहीं बीजेपी की तरफ से शिवराज सिंह चौहान, (Shivraj Singh Chauhan) वीडी शर्मा (V D Sharma) जहां लगातार इंदौर आ रहे हैं, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindhiya) भी आकर जा चुके हैं। कल फिर सीएम इंदौर में रहेंगे।
कांग्रेस ने जिस तेजी और निर्विवाद ढंग से संजय को करीब डेढ़ साल पहले ही मेयर उम्मीदवार घोषित कर दिया था, उससे लग रहा था कि कांग्रेस इंदौर को बहुत गंभीरता से ले रही है और बीजेपी के खिलाफ पूरी जान लगा देगी लेकिन यहां तो प्रचार खत्म होने को है और कांग्रेस के बड़े नेताओं के पैर इंदौर में नहीं पड़े। रण में संजय अपनी निजी सेना के भरोसे जंग लड़ रहे हैं।
बिखरा-बिखरा लग रहा है प्रचार
वजह जो भी हो लेकिन कांग्रेस की स्थानीय टीम भी संजय की बहुत ज्यादा मदद नहीं कर रही है। कहने को इंदौर में सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) , विशाल पटेल, सत्यनारायण पटेल, अश्विन जोशी जैसे नेता हैं लेकिन लग नहीं रहा कि वे कहीं संजय के मिशन में शामिल हैं। इनका ज्यादा वक्त अपने उन समर्थकों के लिए बीत रहा है जिन्हें लड़-झगड़कर इन्होंने पार्षद का टिकट दिलवाया है। बड़े नेताओं की इस बेरूखी के कारण ही संजय को अपनी सेना को दांव पर लगाना पड़ रहा है। अभी तो चुनाव पूरी तरह संजय विरूद्ध बीजेपी हो गया है।
बीजेपी ने बड़ा बना दिया चुनाव
बीजेपी( BJP) ने योजनाबद्ध तरीके से अपने अपेक्षाकृत कम पहचान वाले उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) ) को मैदान में बनाए रखने में सफल हो गई है। यह भी कहना पड़ेगा कि बीजेपी ने इस चुनाव को बहुत बड़ा बना दिया है। उसके बड़े नेताओं का इंदौर में आवागमन लगातार बना हुआ है। शिवराज सिंह चौहान, वी.डी. शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा स्थानीय विधायक और नेता भी मैदान में बने हुए हैं। हालांकि इस हमले से यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी अपने गढ़ में चिंतित है जो इतने नेता लगे हुए हैं। संजय तो अकेले ही मैदान में हैं।
सोमवार को दिनभर इंदौर में सीएम
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सीएम ने फिर इंदौर का रुख किया है। वे सोमवार को सुबह से शाम तक इंदौर में रहेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात, छोटी सभाएं, जनसंपर्क आदि के लिए वे शहर की तकरीबन पाचों विधानसभाओं में जाएंगे वहीं शाम होते-होते देपालपुर विधानसभा से जुड़े वार्ड में गांधी नगर पहुंचेंगे। वहीं से एअरपोर्ट चले जाएंगे। इससे पहले रविवार शाम को प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने इंदौर में आमद दी और रोड शो निकाला।