बीरम पुरी गोस्वामी, राजगढ़. खुल्ले पैसे को लेकर विवाद में मान गिर गोस्वामी की हत्या के मामले में तलेन के शराब ठेकेदार पर अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है। गोस्वामी समाज दो दिनों से धरने पर बैठा है। बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार को बड़े स्तर के नेताओं का संरक्षण है, इसलिए पुलिस केस दर्ज करने से खौफ खा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
मान गिरी गोस्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। इससे साबित होता है कि मान गिरी गोस्वामी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी। ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने मान गिरी को गंभीर चोट पहुंचाई थी।
खुल्ले पैसों को लेकर हुआ था विवाद
मृतक मान गिरी गोस्वामी तलेन के बावड़ी खेड़ा गांव का रहने वाला था। तलेन के शराब ठेकेदार से उसका खुल्ले पैसे को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने मान गिरी के साथ मारपीट की। जिससे वो घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे शुजालपुर रेफर किया गया। वहां से भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
FIR होने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन
गोस्वामी समाज की मांग है कि ठेकेदार पर FIR दर्ज होने तक वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। हालांकि उन्हें पुलिस ने समझाइश दी, लेकिन लोगों में इतना आक्रोश है कि वे धरने से नहीं उठे। लोगों के सामने पुलिस को पीछे हटना ही पड़ा। गोस्वामी समाज को अब भी ठेकेदार पर FIR का इंतजार है।