Gwalior:टिकट को लेकर नहीं बनी रजामंदी,प्रत्याशियों ने पेश की दावेदारी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior:टिकट को लेकर नहीं बनी रजामंदी,प्रत्याशियों ने पेश की दावेदारी

देव श्रीमाली Gwalior.भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ग्वालियर में पहली बार अपने मेयर पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने में पसीना बहाना पड़ रहा। नाम की घोषणा सांप - सीढ़ी के खेल जैसा हो गया है बड़े नेताओं द्वारा कई बार ये कहने के बाद नाम फाइनल है बस घोषणा हो जायेगी लेकिन उसके बाद भी नाम घोषित नहीं हो पाता। कल नरेंद्र तोमर (NARENDRA SINGH TOMAR)  से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (JYOTIRADITYA SCINDIA ) ने खूब माथापच्ची की और आज कई घंटे नरेंद्र तोमर मीटिंग में बैठे रहे लेकिन नतीजा वही आया।  इस बीच मेयर पद की ज्यादातर संभावित प्रत्याशियों ने तोमर के बंगले पर पहुंचकर परेड की। उनसे मिलकर दावा किया। पूछा तो तोमर ख़ामोशी से मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए और फिर बिना किसी नतीजे के दिल्ली लौट गए।




कल हुई थी कोर कमेटी की बैठक

 भाजपा की संभागीय कोर कमेटी की बैठक कल हुई।  उसी में फैंसला होना था लेकिन टकराव के चलते देर रात तक कोई नतीजा नहीं निकल सका। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ,केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , अध्यक्षता कर रहे सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ,खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,ऊर्जा मंत्री प्रद्युनम सिंह तोमर ,अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, जयभान सिंह पवैया  के अलावा विधायक,सांसद और पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे लोगों के अलावा सभी जिला अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में शुरू से नामो को लेकर मतभेद उभरने लगे। वहां जब श्रीमती समीक्षा गुप्ता का नाम चला तो पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तल्ख़ हो गए। श्रीमती गुप्ता ने पिछला चुनाव बागी होकर निर्दलीय लड़ा था इसके चलते कुशवाह मात्र 121 वोट से हार गए थे।  हालाँकि लोकसभा चुनाव के समय समीक्षा की फिर पार्टी में वापिसी हो गयी और मेयर के लिए दावेदारी ठोक रहीं है। हालाँकि एक बार वे पिछड़ी महिला के कोटे से मेयर रह चुकी हैं इसलिए बीजपी में बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जो इस बार सामान्य महिला की सीट पर किसी पिछड़े को टिकट देने के खिलाफ है।  इनमे पूर्व मंत्री और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के भांजे अनूप  मिश्रा शामिल हैं। बैठक में समीक्षा का नाम चलते ही नारायण सिंह कुशवाह गुस्सा होकर बैठक से बाहर निकले और अपने घर चले गए।




देर रात तक बैठक नतीजा  ढांक के तीन -पात

 मंगलवार को तोमर और सिंधिया एक ही विमान से दिल्ली से ग्वालियर आये थे और दोनों ने कहा था - कोई विवाद नहीं है। फैसला हो गया है आज रात को घोषित हो जाएगा।  सबको लगा था मामला सुलट गया लेकिन बैठक में कुछ और ही हुआ और आखिरकार बगैर किसी निर्णय के ही  सिंधिया देर रात ट्रैन से दिल्ली चले गए। बुधवार को फिर बैठेंगे इस निर्णय के साथ देर रात बैठक खत्म हुई।  तोमर को भी दिल्ली लौटना था लेकिन वे यही रुक गए।  सुबह  अटकलें थी प्रदेश के शेष बचे तीनो मेयर के टिकट दोपहर में एक साथ घोषित हो जाएंगे।  लेकिन ग्वालियर में संघर्ष चलता रहा तो भोपाल से बीजेपी ने रतलाम और इंदौर के नामो की सूची जारी कर दी।




प्रत्याशियों की परेड

 जैसे ही लोगों को पता चला कि तोमर ग्वालियर में ही हैं ,उनके रेसकोर्स रोड स्थित बंगले पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के जमावड़ा हो गया।  हालाँकि तोमर मीटिंग के लिए सुबह ही निकल गए। इसके बाद मेयर पद की सशक्त दावेदार श्रीमती सुमन शर्मा पहुंची और साथ ही एक अन्य दावेदार खुशबू गुप्ता पहुँच गयीं। इनके अलावा अंजलि रायजादा ,पुष्पा तोमर और दो अन्य दावेदारों ने भी तोमर के सोफे पर डेरा जमा लिया। हालाँकि मीडिया से सभी ने यही कहा - पार्टी जिसे भी चुनेगी हम सब तन,मन,धन से उसके लिए काम करेंगे और पार्टी  को जिताएंगे। दोपहर में तोमर जब बंगले पहुंचे तो सभी से मिले। सभी ने अपना पक्ष रखा लेकिन जब दावेदारों ने पूछा कि हम क्या माने ? तो तोमर चुप्पी साधे मुस्कराते हुए गाडी में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Union Agriculture Minister केंद्रीय कृषि मंत्री mayor मेयर . केंद्रीय नागर विमानन मंत्री Candidate उम्मीदवार Union Civil Aviation Minister Core Committee कोर कमेटी