सर‌ई और बरगवां नगर परिषद में किसी को भी नहीं मिला बहुमत, बरगवां में बीजेपी 6, आप 5, निर्दलीय 3, कांग्रेस 1

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
 सर‌ई और बरगवां नगर परिषद में किसी को भी नहीं मिला बहुमत, बरगवां में बीजेपी 6, आप 5, निर्दलीय 3, कांग्रेस 1

SINGRAULI. सिंगरौली जिले की नवगठित नगर परिषद बरगवां और सरई नगर परिषद के चुनाव परिणाम में किसी भी राजनीतिक दलों को बहुमत हासिल नहीं हुआ है। बरगवां में सत्तारूढ़ भाजपा बहुमत से 2 सीट पीछे है। उसे अपना अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय पार्षद जुगाड़ करना पड़ेगा। भाजपा को 6, आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद जीते हैं। निर्दलीय 3 सीट पर जीत हासिल की है। कांग्रेस का महज एक पार्षद ही चुनाव जीता है। मतगणना के मौके पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, एएसपी शिवकुमार वर्मा समेत प्रशानिक और पुलिस महकमा मौजूद रहा। नगर परिषद कार्यालय मंगल भवन में चल रही मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था।







  • जानकारी के अनुसार नगर परिषद बरगवा की मतगणना घोषित चुनाव नतीजे में वार्ड क्रमांक 1 से बीजेपी के मंगल सिंह उर्फ मकरध्वज सिंह 191 वोट पाकर आप के निलेश कुशवाहा 122 के मुकाबले 69 वोट से चुनाव जीते



  • वार्ड क्रमांक 2 से अर्चना बीयर बीजेपी 290 वोट पाकर कांग्रेस के बिहारीलाल 166 को 124 वोट से हराया है।


  • वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस के अभिलाष सिंह ने 297 वोट ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धन्नू लाल गुप्ता निर्दलीय को 201 वोट से हराया।


  • वार्ड क्रमांक 4 से बीजेपी की पूनम बैंस 278 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालता प्रजापति निर्दलीय को 113 वोट से हराया


  • वार्ड क्रमांक 5 से बीजेपी की प्रमिला देवी 193 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्मला प्रजापति को 30 वोट से हराया,


  • वार्ड क्रमांक 6 से आम आदमी पार्टी रमेश बैंस 281 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ध्रुव कुमार कमल सिंह चौहान निर्दलीय को 95 वोट से हराया


  •  वार्ड क्रमांक 7 से आम आदमी पार्टी की श्यामकली 286 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की संतोष कुमारी को 147 वोट से हराया


  • वार्ड क्रमांक 8 से आम आदमी पार्टी की ऋतु अग्रवाल 346 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी साधना सिंह बीजेपी को 58 वोट से हराया


  •  वार्ड क्रमांक 9 से आम आदमी पार्टी की उर्मिला बसोर 224 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की रानू देवी को 16 वोट से हराया


  • वार्ड क्रमांक 10 से बीजेपी के मानिक चन्द गुप्ता 254 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुड्डू संजीव निर्दलीय को 23 वोट से हराया


  •  वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय पुष्पा साहू 413 ने कांग्रेस के ओमप्रकाश सिंह को 304 वोट से हराया


  • वार्ड क्रमांक 12 से निर्दलीय अनारकली वियार 286 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की छोटी बैगा को 85 वोट से हराया


  •  वार्ड क्रमांक 13 से बीजेपी की रेखा सिंह 227 ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अनारकली को 21 वोट से हराया


  • वार्ड क्रमांक 14 से आम आदमी पार्टी प्रियंका साकेत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के हिरामणि को 4 वोट से हराया


  • वार्ड नंबर 15 से गुड्डू रचना सिंह निर्दलीय ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की संतोषी गुप्ता को 55 वोट से हराकर चुनाव जीत लिया हैं।






  • बरगवां नगर परिषद परिणाम







    • कुल वार्ड – 15



  • भाजपा –     6


  • कांग्रेस –     1


  • आप –       5


  • अन्य –       3






  • सरई नगर परिषद चुनाव परिणाम







    • बताया जाता है कि नगर परिषद सरई में भी किसी भी राजनीतिक दल एक स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। यहा निर्दलीय 6 पार्षद और गोडवाना गणतंत्र पार्टी के 5 पार्षद जीते हैं। भाजपा 2 और कांग्रेस को महज 2 दो सीट ही हाथ लगी है। सरई नगर परिषद में कुल 15 वार्ड हैं, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 8 पार्षदों का समर्थन हासिल करना पड़ेगा। 



  • सरई नगर परिषद की आज हुई मतगणना में घोषित चुनाव नतीजे में वार्ड नंबर 1 में गोपापा के राघो सिंह 232 ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रामखेलावन को 87 वोट से हराया है।


  • वार्ड नंबर 2 से गोगपा की अनुराधा सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी की सुशीला सिंह को 11वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय उम्मीदवार मंन कुमारी 227 ने बीजेपी की रामकली को 56 वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय उम्मीदवार रेशमा गुप्ता 280 ने बीजेपी की गोमती अशोक तिवारी को 64 वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय हिना खान 139 ने बीजेपी की गायत्री साहू को 9 से हराया।


  •  वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के रमापति जायसवाल 229 ने निर्दलीय मिठाई लाल जायसवाल को 57 वोट से हराया।


  • वार्ड नंबरवार्ड नंबर 7 से बीजेपी की सुमन489 ने निर्दलीय प्रत्याशी सुहाग वाती को 359 वोट से हराया


  • वार्ड नंबर 8 से गोगाप के अजमेर सिंह 288 ने कांग्रेस के मोहनलाल अगरिया को 57 वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 9 से गोगपा के देवसरन 296 ने कांग्रेस के बाबूलाल को 111वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की सविता यादव 280 ने भाजपा की सरिता जायसवाल को 36वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस की श्यामकली सिंह 527 ने भाजपा की सरिता को 384 वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय प्रत्याशी श्यामवती जायसवाल242 ने भाजपा की ददनी उर्फ शांति देवी को 79 वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय उम्मीदवार विजय गुप्ता उर्फ बल्ली 442 ने भाजपा के मुन्ना लाल गुप्ता को 245 वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम सिंह401 ने आम आदमी पार्टी के अनिल दुबे को 263 वोट से हराया


  •  वार्ड नंबर 15 से गोगपा के विजय बहादुर सिंह टेकाम 179 ने निर्दलीय उम्मीदवार नरदेव सिंह को 40 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है।






  • नगर परिषद सरई में कुल वार्ड 15





    बहुमत का जादुई आंकड़ा- 8







    • 6 निर्दलीय



  • 5 गोंडवाना


  • 2 कांग्रेस


  • 2 भाजपा




  • Singrauli News Municipal elections in Singrauli district Municipal Council Sarai Bargawan Municipal Council सिंगरौली न्यूज सिंगरौली जिले में निकाय चुनाव बरगवां नगर परिषद सर‌ई नगर परिषद