मतदान के दौरान गड़बड़ी होने दोबारा मतदान होने पर उपद्रवियों(Miscreants) पर वसूली नहीं होगी...इसको लेकर सरकार(Government) के पास कोई प्रस्ताव(Proposal) नहीं है...इसकी जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा(Home Minister Narottam Mishra) ने दी...दरअसल पंचायत चुनाव(Panchayat Elections) के पहले चरण(first step) के मतदान के दौरान भिंड(bhind) के पचोखरा(pachokhara) में हिंसा(Violence) हुई थी...इस दौरान उपद्रवियों ने मतपेटियों को भी तोड़ दिया था...साथ ही फर्जी तरीके से वोटिंग की...हांलाकि पीठासीन अधिकारी की शिकायत के बाद इस पंचायत में दोबारा से मतदान कराए गए थे...इसके बाद लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने...दोबारा मतदान कराए जाने पर हुए खर्च की वसूली के लिए नोटिस जारी किया था...इसको लेकर जब मीडिया ने गृहमंत्री से पूछा तो, गृहमंत्री ने साफ कहा कि...इस तरह का सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है...