JABALPUR:जिले के 4 नगरीय निकायों में बंद हुआ चुनाव प्रचार का शोरगुल, 13 को बूथों पर पड़ेंगे वोट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जिले के 4 नगरीय निकायों में बंद हुआ चुनाव प्रचार का शोरगुल, 13 को बूथों पर पड़ेंगे वोट

Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत जिले में दूसरे चरण के मतदान से 24 घंटे पहले आज चुनाव प्रचार का शोरगुल खत्म हो गया। पाटन, कटंगी, मझौली और शहपुरा नगर पालिका और परिषद के चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी अब सिर्फ घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत शाम 5 बजते ही चुनावी शोरगुल पर ब्रेक लग चुका है। 





शराब दुकानों पर भी लगे ताले




मतदान के चलते चारों नगर पालिका और नगर परिषदों के क्षेत्र में शराब दुकानों को मतदान की शाम तक के लिए सील कर दिया गया है। आबकारी विभाग और पुलिस की मौजूदगी में शराब दुकानों को सील किया गया। 





मंगलवार को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां





जिले के 4 नगरीय निकायों में मतदान के लिए मंगलवार को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा जिसके साथ ही मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे। 


Jabalpur News Jabalpur election नगरीय निकाय चुनाव patan मझौली पाटन NIKAY CHUNAV CAMPAINING STOP SHAHPURA कटंगी शहपुरा