New Update
/sootr/media/post_banners/26d521b6231d192d9abaae91910441b0751213b185ba83b573dc22764f1f2dcc.jpg)
सरकारी दावों की पोल खोलती ये तस्वीर भिंड की है...जहां पर जिले के अजनौल गांव में एक मृतक को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक नसीब नहीं हुआ....जिसके चलते बीच सड़क पर उसका दाह संस्कार किया गया...गांव मुक्तिधाम को लेकर ग्रामीणों से कई बार जिम्मेदारों से गुहार लगाई..लेकिन किसी जिम्मेदार ने आज तक इसे बनवाने की कोशिश तक नहीं की है....ग्रामीणों का कहना है कि...जब किसी का परिजन की मौत हो जाती है तो...ग्रामीण अपने खेत पर उसका अंतिम संस्कार करते हैं...लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं...जिनके पास खेत नहीं है...ऐसे में वह दाह संस्कार सड़क पर करते है...सड़क पर दाह संस्कार का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया है....
Bhind News, Madhya Pradesh News, Hindi News, Government Claims, Muktidham, Gramin, Ajnaul,
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us