भोपाल. BJP के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh sharma) को नोटिस जारी किया है। 7 दिन के भीतर शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने स्पष्टीकरण पेश करने के लिए कहा गया है। शर्मा ने इंदौर में सोशल मीडिया संयोजक हर्षवर्धन बर्वे की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पोस्ट लिखी थी।
उमेश शर्मा को किया आगाह: सबनानी की तरफ से जारी नोटिस में लिखा कि 17 फरवरी को आपने सोशल मीडिया के माध्यम से अर्नगल लिखा है। आपको आगाह किया गया है, इसके बाद भी पार्टी नेतृत्व के फैसलों के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है। ये पार्टी के खिलाफ अमार्यदित आचरण है। इससे जनता के सामने पार्टी की छवि धूमिल होती है। इसलिए 7 दिन के अंदर प्रदेश अध्यक्ष के सामने स्पष्टीकरण पेश करें।
/sootr/media/post_attachments/323576bc6b8cb8a9e07da41a6b3605418c7566c758da1e1c2261e4dbf818d2d4.jpeg)
लिखा था सारी बीजेपी ऐसी बना देगी: इंदौर में नियुक्ति को लेकर उमेश शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट की थी कि गौरव बाबू ऐसे तो आप इंदौर BJP चलाने नहीं देंगे। शर्मा ने अपनी दूसरी पोस्ट में बर्वे को बधाई दी। फिर लिखा कि मेरे घर के दरवाजे से लगा उसका परिवार था। मैं पार्षद लड़ा तब हर्ष, उसके पिता गोपेाल, दादा विश्वनाथ बर्वे घोर कांग्रेसी थे। BJP की मिट्टी पलीत करने में जुटे थे। उन्होंने गौरव से सवाल करते हुए कहा कि क्या सारी BJP ऐसी बना देंगे? उन्होंने फिर लिखा कि मैं अनुशासित हूं, गुलाम नहीं। गौरव बाबू, ऐसे तो आप इंदौर BJP चलाने नहीं देंगे।
/sootr/media/post_attachments/fcb9289dccf55274987fc1233187f58bb1f5d73dbdf9694cf3872c89e2e1085a.jpg)