कमलेस सारडा, Mandsaur. यहां पुलिस ने राशन के अनाज चोरी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कि राशन चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन समेत 7 क्विंटल 5 किलो पीडीएस चावल जब्त किया। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जो कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का भतीजा है। चालक ने अपना नाम सन्नी सबनानी पिता किशोर सबनानी बताया है, जो संत कंवर राम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर निवासी है। एसपी अनुराग सुजानिया ने जरूरी खाद्य सामग्री और चीजों के अवैध परिवहन, भंडारण के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर एएसपी गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में वायडी नगर टीआई जितेन्द्र पाठक ने टीम के साथ बड़ी कार्रवाई की है।
चावल के संबंध में नहीं दिया संतोषजनक जवाब
पिकअप में रखे सफेद कट्टों के बारे में वाहन चालक से पूछताछ की तो वो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग करते हुए 19 सफेद कट्टो के अंदर चावल भरा होना पाया। पुलिस ने पहली नजर नें चावल राशन की दुकान के बताए हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की जिसके बाद उन्होंने चावल को राशन की दुकान का होना बताया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने वाहन से 7 क्विंटल 5 किलो चावल जब्त किया है। जिसकी कीमती 28 हजार 800 रुपए है।