अब छोटे शहरों में भी कोरोना की एंट्री, भोपाल में 17 नए संक्रमित, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमित

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अब छोटे शहरों में भी कोरोना की एंट्री, भोपाल में 17 नए संक्रमित, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमित

BHOPAL. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर कोरोना (coronavirus) का आंकड़ा डरा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए मरीज (coronavirus patients) सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 454 हो गई हैं। 



इस शहर में इतने मिले




  • इंदौर- 45


  • भोपाल - 17

  • रायसेन-5

  • डिंडौरी -2

  • ग्वालियर -2 

  • जबलपुर -2 

  • रतलाम  -2

  • सीहोर -2

  • बालाघाट-1

  • सीहोर -1 



  • इतने मरीज हुए डिस्चार्ज 



    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जून (सोमवार) को इंदौर में 96 मरीजों की कोरोना जांच की गई। इसमें 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं CMHO डॉ. बीएस सेत्या (Dr. BS Setya)के अनुसार अभी जितने भी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन सभी लोगों ने प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया था। इस वजह से उनकी हिस्ट्री पता नहीं चल सकी है। इसके अलावा सरकारी जांच में सिर्फ एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 454 हो गई हैं। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 182 है। 28 जून (मंगलवार) को 33 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 



    बीजेपी अध्यक्ष शर्मा फिर कोरोना संक्रमित, तीन दिन से हैं क्वारेंटीन 



    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए है। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्होंने खुद को क्चारेंटीन कर लिया है। तीन दिन से उन्होंने खुद को सभी चुनावी कार्यक्रमों से दूर कर रखा है। शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और पिछले दिनों उनसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों को जांच कराने की सलाह दी है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कल देर रात ट्वीट किया है। तबीयत बिगड़ने पर वे बीते तीन दिन से भोपाल में ही आराम कर रहे हैं। कल उन्होंने ग्वालियर और इंदौर का कार्यक्रम निरस्त किया था, उन्हें सीएम के साथ दोनों जगह जाकर नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करना था। इसके एक दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ वे अपने संसदीय क्ष़ेत्र पन्ना-छतरपुर भी नहीं जा सके थे। सीएम अकेले ही उनके संसदीय क्षेत्र में पहुंचे थे। फिलहाल अगले एक-दो दिन भी शर्मा क्वारंटीन ही रहेंगे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्होंने सबसे पहले बीते दो-तीन दिन में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अपना टेस्ट कराने को कहा है। 



    पहली लहर में भी हुए थे पॉजिटिव 



    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। जुलाई 2020 में भी उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमित होने पर वे अस्पताल में दस दिन भर्ती रहे थे। तब वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में मांधाता से विधायक नारायण पटेल को पार्टी में शामिल कराने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। चुनावी व्यस्तता के कारण् वे संक्रमित हुए थे। पिछले साल भी तबीयत बिगड़ने पर वे क्वारंटीन हो गए थे। मगर रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत की सांस ली थी। इस बार भी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की भागदौड़ और लगातार भीड़ के बीच रहने से शर्मा संक्रमित हुए हैं।


    Madhya Pradesh कोरोना मरीज इंदौर भोपाल कोरोना मध्य प्रदेश ग्वालियर BJP State President Vishnudutt Sharma बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा रायसेन Coronavirus डिंडौरी डॉ. बीएस सेत्या coronavirus patients Dr. BS Setya