अविनाश तिवारी , REWA. रेलवे स्टेशन से झीलों की नगरी उदयपुर के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जिससे अब रीवा तथा विंध्य वासियों के लिए झीलों की नगरी उदयपुर की सैर करना आसान हो सकेगा। यही नहीं यह ट्रेन लोगों को राजस्थान से जोड़ेगी साथ ही पर्यटन के दृष्टिकोण से नई ऊंचाई मिल सकेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई गई है|
सफेद शेरों की नगरी रीवा और झीलों की नगरी उदयपुर के बीच आवागमन के लिए रेलवे ने सौगात दी है।आपको बता दें रीवा से रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा कोशिशें की जा रही हैं और अब रीवा वासियों को रीवा से झीलों की नगरी उदयपुर राजस्थान के लिए चलाई गई नई ट्रेन के साथ एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है यह ट्रेन अब हर रविवार रीवा से उदयपुर के लिए रवाना होगी इसके अलावा बहुत जल्द रीवा रेलवे स्टेशन से अन्य रेल भी शुरू होगी तथा पर्यटन की दृष्टि से विस्तार होगा। सांसद मिश्रा ने कहा कि यह विंध्य के बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। यहां के कई हज़ार बच्चे कोटा में पढ़ाई करते हैं उनका सफर आसान होगा।