Bhopal : सरकारी राशन की दुकानों पर अब अनाज के साथ डाटा भी मिलेगा, केंद्र सरकार की योजना और पब्लिक डाटा ऑफिस के बारे में जानें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
Bhopal : सरकारी राशन की दुकानों पर अब अनाज के साथ डाटा भी मिलेगा, केंद्र सरकार की योजना और पब्लिक डाटा ऑफिस के बारे में जानें

Bhopal. सरकारी राशन की दुकानों पर अब अनाज के साथ डाटा भी मिलेगा। जी हां, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की पीएम वाणी योजना के तहत PDO (पब्लिक डाटा ऑफिस) के तहत ये सुविधा मिल सकेगी। कोई भी PDO बनकर ग्राहकों को डाटा बेच सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत पब्लिक डाटा ऑफिस से लोगों को डाटा मिलेगा। केंद्र सरकार सरकारी राशन दुकान के संचालकों को वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने के लिए प्रेरित कर रही है जिससे लोगों को सस्ती दरों पर डाटा मिल सके और सरकारी राशन दुकान संचालकों को अतिरिक्त इनकम मिल सके।



अनाज के साथ डाटा भी बेच सकेंगे सरकारी राशन दुकान के संचालक



सरकारी राशन की दुकानें PDO बनकर आम लोगों को अनाज के साथ डाटा भी बेच सकेंगे। इससे आम लोगों को सस्ती दरों पर इंटरनेट उपलब्ध हो सकेगा और दुकानदार को भी अतिरिक्त आय होगी। सरकारी राशन दुकानों पर लगे वाई-फाई हॉटस्पॉट की रेंज 100 से 150 मीटर होगी। कोई भी व्यक्ति वाई-फाई सर्विस का अपने मोबाइल से पीएम वाणी एप के जरिए उपयोग कर सकते हैं। राशन दुकान के संचालक PDOA से अनुबंध करके PDO बनकर सेवा शुरू कर सकते हैं।



मध्यप्रदेश में अब तक 12 PDOA



मध्यप्रदेश में लगभग 25 हजार सरकारी राशन की दुकानें हैं। अब तक मध्यप्रदेश में 12 PDOA हैं। PDOA से जुड़कर सरकारी राशन दुकानों के संचालक अपने यहां वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाकर PDO बन सकते हैं। सारे PDOA की लिस्ट https://pmwani.gov.in/wani पर उपलब्ध है।


पीडीओए पीडीओ PM WANI Scheme internet सरकारी राशन दुकान डाटा MP central government pdoa Bhopal pdo पीएम वाणी योजना government fair price shop data मध्यप्रदेश भोपाल इंटरनेट केंद्र सरकार