BHOPAL: अब भोपाल-इंदौर रूट पर सरपट दौड़ेगीं इलेक्ट्रिक बसें, NueGo ने 5 शहरों में शुरू की प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी कोच 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL: अब भोपाल-इंदौर रूट पर सरपट दौड़ेगीं इलेक्ट्रिक बसें, NueGo ने 5 शहरों में शुरू की प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी कोच 

Bhopal. भारत के पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटर(Premium Electric Inter-City Coach)सिटी कोच सर्विसेस ब्रांड, NueGo ने सोमवार को भोपाल-इंदौर रूट पर अपनी सेवाएं शुरू करते हुए इसके ऑपरेशंस शुरू करने की घोषणा की। नए दौर के ट्रैवेलर के उद्देश्य से, ग्रीनसेल मोबिलिटी(, Greencell Mobility) का प्रमुख इंटर-सिटी पैन इंडियन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कोच ब्रांड(Inter-City Pan Indian Electric Mobility Coach Brand NueGo) एक सुरक्षित और ग्रीनर राइड सुनिश्चित करते हुए इंटर-सिटी ट्रैवलर्स के लिए एक सहज बुकिंग एक्सपीरिएंस, बेहतरीन राइड क्वालिटी और इन-केबिन एक्सपीरिएंस देगा। NueGo सर्विसेस भोपाल-इंदौर रूट पर 349 रुपये/प्रति सीट के स्पेशल उद्घाटन ऑफर पर उपलब्ध होगी। NueGo कोच्स को इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। भोपाल-इंदौर के बीच प्रति घंटे के आधार पर चलाए जा रहे कोच्स के साथ इंटर-सिटी ट्रैवेलर्स के लिए एंड टू एंड सुविधा ऑफर करते हैं। भोपाल में कोच्स का रूट आईएसबीटी, भोपाल रेलवे स्टेशन, लालघाटी, सीहोर हो कर गुजरेगा, जबकि इंदौर में ये स्टार स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर, विजय नगर और सरवटे बस स्टैंड से होकर जाएगा। एक कस्टमर सेंट्रिक ब्रांड, NueGo कोच मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन सहित 25 कड़े सुरक्षा जांच से गुजरते हैं।



सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर



हर ट्रिप से पहले कोचों को सेनेटाइज किया जाता है और कोच पायलट्स का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है। NueGo सर्विसेस में लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन और मॉनिटर इन-कोच सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा उपलब्ध है। ये इलेक्ट्रिक कोच्स ट्रैफिक कंडिशंस में एयर कंडीशनर के साथ सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर चल सकते हैं। इन कोच्स ने सर्विसेस के शुरू होने तक के महीनों में दो लाख किलोमीटर रोड ट्रेल्स पहले ही पूरा कर ली हैं। NueGo के पास बेहतर तरीके से प्रशिक्षित और विनम्र कर्मचारी हैं। चुनिंदा शहरों में प्रीमियम लाउंज प्रदान करने के साथ ही यह कस्टमर असिस्ट और लगेज मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, सर्विसेज में ऑन-टाइम परफॉर्मेंस के साथ लाउंज और ऑन बोर्ड क्यूरेटेड एफ एंड बी मेनू की सुविधा होगी। इस अवसर पर बोलते हुए, ग्रीनसेल मोबिलिटी के डायरेक्टर, सतीश मंधाना ने कहा, “NueGo का उद्देश्य इंटर-सिटी रूट्स पर जीरो टेल पाइप उत्सर्जन के साथ सस्टेनेबल पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। NueGo अपनी वर्ल्ड क्लास इलेक्ट्रिक कोच सर्विसेस के साथ एक कंप्लीट ट्रैवेल एक्सपीरिएं देगा। NueGo सर्विसेस इंटर-सिटी ट्रैवेलर्स के लिए सेफ्टी, समय की पाबंदी और सहूलियत पर फोकस करते हुए 'ट्रैवल फर्स्ट क्लास' अनुभव देती हैं। NueGo की सेवाएं जल्द ही दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-देहरादून रूट पर उपलब्ध होंगी।

 


Bhopal-Indore NueGo electric buses Premium Electric Inter-City Coach Greencell Mobility Pan Indian Electric Mobility भोपाल-इंदौर प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कोच ब्रांड ग्रीनसेल मोबिलिटी भोपाल-इंदौर रूट