ग्वालियर अंचल में भीषण गर्मी के चलते इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान हो रहे हैं, 42 डिग्री तापमान में ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में तमाम देशी विदेशी पशु पक्षी तेज गर्मी में पानी के फव्वारे का आनंद लेते देखे जा सकते हैं, हालांकि जू प्रबंधन हर वर्ष जानवरों और पक्षियों को गर्मी से राहत देने के प्रबंध करता है सभी पिंजरों में खस की टटिया लगाई गई है जानवरों और पक्षियों को ठंडक देने के लिए उन पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन इस बार की भीषण गर्मी ने पिछले पांच साल के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, शायद यही कारण है कि शतुरमुर्ग, बाघ, भालू और अन्य सभी जानवर झुलसा देने वाली गर्मी में पानी के फव्वारे के नीचे चैन की सांस ले पा रहे हैं।