/sootr/media/post_banners/eb039242cd0a3fbb378f21411802ee385a2be20133c316387ed043a577f29ef6.png)
शादियों का सीजन (wedding season) शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कोरोना (corona) के मामले भी लगातार ही बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग अपनी शादी भी पोस्टपोन (postpone) करने के बारे में भी विचार कर रहें हैं। अगर आपने भी कुछ ऐसा ही सोचा है ओर पहले से कुछ बुकिंग (booking) कर ली थी तो आपको नुकसान की रकम मिल सकती है वेडिंग इंश्योरेंस (wedding insurance) के माध्यम से। आइए, इसके बारे में जानते हैं...
क्या होता है वेडिंग इश्योरेंस ?
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) , लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) की तरह ही वेडिंग इंश्योरेंस भी होता है। इस इंश्योरेंस का फायदा (Benefit) आप तब उठा सकते हैं जब आपको इमरजेंसी (Emergency) में आपकी शादी केंसिल हुई हो। इस इंश्योरेंस में भी प्रीमियम जमा करना होता है। शादी कैंसिल (Cancel) होने पर ही मिलती है इंश्योरेंस की रकम।
वेडिंग इंश्योरेंस क्या कवर करता है?
इंश्योरेंस है तो जाहिर सी बात है कि, इसका कोई कवर भी दिया जाता है। शादी कैंसिल हुई हो तो शादी के सारे खर्चों का कवर मिलता है इस इंश्योरेंस में। वेडिंग वेन्यू में हादसा होने पर कवर दिया जाता है, शादी कैंसिल (marriage cancel) होने पर कवर दिया जाता है, किसी एक्सीडेंट (accident) में दूल्हा-दुल्हन हॉस्पिटलाइज (hospitalize) हुए हों तो हॉस्पिटल का खर्च भी कवर किया जाता है।
कितना प्रीमियम लगता है
इस इंश्योरेंस के तहत यदि आपने 10 लाख का बीमा करवाया है तो आपको 7,500 से लेकर 15,000 तक का प्रीमियन देना होगा।
शादी रद्द होने पर कौन से खर्च मिल सकते हैं
शादी रद्द होने पर आपको कैटरिंग के लिए दिया गया एडवांस मिलेगा, विवाह स्थल (Wedding Venue) के लिए दिया गया एडवांस मिलेगा, ट्रैवल एजेंसियों को दिया गया एडवांस मिलेगा, होटल के कमरे की बुकिंग के लिए दिया गया एडवांस भी दिया जाएगा। शादी के निमंत्रण कार्ड की छपाई की लागत से लेकर संगीत और सजावट के लिए दिया गया एडवांस भी मिलेगा। सजावट और शादी के सेट की लागत का खर्च भी दिया जाएगा।
कैसे करेंगे क्लेम ?
इस इंश्योरेंस को क्लेम आप तभी कर सकते हैं जब शादी के कार्यक्रम में कोई अप्रिय घटना हुई हो तो. एसे में आपको तुरंत बीमा कंपनी को इसके बारे में जानकारी देना होगी। बीमा कंपनी की तरफ से एक छोटी सी चेकिंग होगी, सही वजह से नुकसान हुआ है तो नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। कुछ कारण ऐसे भी है जिनके लिए इंश्योरेंस काम नहीं करता।
कौनसी कंपनियां करती हैं वेडिंग इंश्योरेंस
भारत में एचडीएफसी एग्रो, फ्यूचर जनराली, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, बजाज आलियांज, जनरल इंश्योरेंस कंपनियां वेडिंग इंश्योरेंस करती हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
Facebook &show_text=false&width=500&t=0" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen> | Twitter | Instagram | Youtube