/sootr/media/post_banners/b8e32fcbbd1808b4d732f2a2ff85fb22c3138a2381d6fd44b6ec7b7441e12549.jpeg)
मुरैना. प्रदेश के मुरैना जिले से परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है। यहां नर्सिंग कॉलेज के प्रैक्टिकल एग्जाम में सामूहिक नकल की गई। छात्रों ने अपनी गाड़ियों में बैठकर गूगल और वॉट्सऐप के जरिए कॉपी लिखी। जिला अस्पताल में 1 अप्रैल को हुई नर्सिंग कॉलेज की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में सीएमएचओ ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही सीएमएचओ ने इन परीक्षाओं के साथ नर्सिंग कॉलेजों की जांच कराने के लिए पांच सदस्यीय समिति बना दी है।
मुरैना जिला अस्पताल में नर्सिंग की परीक्षा में खुलेआम नकल। नर्सिंग स्टूडेंट्स ने मोबाइल फोन पर गूगल, व्हाट्सएप के जरिए खुलकर की नकल। pic.twitter.com/t4ZZatplHY
— TheSootr (@TheSootr) April 2, 2022
पार्किंग में हो रही परीक्षा
नर्सिंग कॉलेज फर्स्ट ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम 6 अप्रैल तक चलेंगे। इस एग्जाम में नर्सिंग के स्टूडेंट्स को जिला अस्पताल में मरीजों से मिलाया जाता है। इसके बाद कॉपी लिखने को दी जाती है। मुरैना जिला अस्पताल में सैकड़ों नर्सिंग छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा में कोई रोकटोक नहीं दिखी। जिसे जहां मन किया, वहां बैठकर परीक्षा दी। यहां तक कि वेटिंग रूम और पार्किंग में भी पेपर देते परीक्षार्थी नजर आ रहे थे।
वीडियो सोशल मीडिया वायरल
मामला तूल पकड़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगे जा रहे हैं। सीएमएचओ राकेश शर्मा ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन विनोद गुप्ता को नोटिस दिया है। परीक्षा तब मजाक बनकर रह गई, जब सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक जैसे प्रश्न दिए गए। जिनके जवाब सभी परीक्षार्थियों के वॉट्सअप पर आबिद सर नाम के मोबाइल नंबर 7976353031 से आ रहे थे। जिला अस्पताल में प्रायोगिक परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं में से अधिकांश बिहार, झारखण्ड व उप्र के हैं, जो खुद को मुरैना के जयमां वैष्णो नर्सिंग कॉलेज, उमा नर्सिंग कॉलेज और हिंदुस्तान नर्सिंग कॉलेज का विद्यार्थी बता रहे थे। लेकिन इन्होंने कभी अपना कॉलेज नहीं देखा। नर्सिंग कालेज की इन परीक्षाओं को करवाने के लिए सागर नर्सिंग कालेज से दो महिला प्रोफेसर जिला अस्पताल में आई हुई हैं। खुलेआम नकल के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।