JABALPUR:मेडिकल में उप-अधीक्षक की अभद्र भाषा से नर्सिंग स्टाफ आक्रोशित, 2 घंटे काम बंद रखकर प्रबंधन को दी चेतावनी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मेडिकल में उप-अधीक्षक की अभद्र भाषा से नर्सिंग स्टाफ आक्रोशित, 2 घंटे काम बंद रखकर प्रबंधन को दी चेतावनी

Jabalpur. जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में मंगलवार को समस्त नर्सिंग स्टाफ ने दो घंटे तक काम बंद रखा। दरअसल नर्सिंग स्टाफ अस्पताल अधीक्षक अरविंद शर्मा की पत्नी और उप अधीक्षक ऋचा शर्मा द्वारा मैट्रन से की गई हॉटटॉक से नाराज थे। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि उप अधीक्षक ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल उनकी एसोसिएशन की हेड के साथ किया वह एक डॉक्टर को शोभा नहीं देता। 



प्रबंधन को सौंपी शिकायत



काम बंद हड़ताल पर रहे नर्सिंग स्टाफ ने प्रबंधन को एक शिकायती ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें उप अधीक्षक के निम्न स्तर के रवैए की शिकायत की गई है। यह घटना 20 अगस्त के दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। नर्सिंग स्टाफ ने उप अधीक्षक ऋचा शर्मा पर पद के गलत इस्तेमाल के भी आरोप लगाए हैं। दरअसल हॉटटॉक का यह पूरा मामला वार्ड में मरीजों के सामने हुआ था। जिससे नर्सिंग स्टाफ अपनी अपमानजनक स्थिति से काफी आहत है। 



हड़ताल की दी चेतावनी



नर्सिंग स्टाफ ने साफ कर दिया है कि यदि अब उप अधीक्षक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती तो पूरा नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा। वहीं दूसरी तरफ उप अधीक्षक से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। 



मरीज होते रहे परेशान



वैसे तो मेडिकल अस्पताल में मरीजों को हलाकान होना ही पड़ता है लेकिन नर्सिंग स्टाफ के काम बंद कर देने से मरीजों की आफत और बढ़ गई। हालंाकि बाद में नर्सिंग स्टाफ के काम पर लौटने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर जा चुका है उस दौरान मेडिकल अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। 


जबलपुर Jabalpur अधीक्षक अरविंद शर्मा नर्सिंग स्टाफ हड़ताल की दी चेतावनी नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल NURSING STAFF DR RICHA SHARMA DPT.SUPRITENDENT Jabalpur News MEDICAL HOSPITAL