Gwalior| एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है.... तो वहीं ओबीसी आरक्षण मामले में अब राजनीति और ज्यादा तूल पकड़ती जा रही है... सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी आरक्षण खत्म होने के बाद अब प्रदेश की ओबीसी महासभा बीजेपी सरकार और कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गई है....सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ओबीसी संगठन ने लामबंद होते हुए 21 मई को मध्यप्रदेश बन्द का ऐलान किया है.... ग्वालियर में आयोजित ओबीसी की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया....ओबीसी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश लोधी ने कहा कि अदालत में भी जज कोलोजियम सिस्टम से बैठे हुए हैं और वे कुठाराघात कर रहे हैं....जबकि टोटल ओबीसी का रिज़र्वेशन खत्म हो गया है....