GUNA : जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, गांवों का विकास करके प्रदेश के लिए बनाएंगे आदर्श

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, गांवों का विकास करके प्रदेश के लिए बनाएंगे आदर्श

GUNA. गुना के जिला पंचायत सभागार में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, उपाध्यक्ष सारिका लुम्बा और जिला पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक रघुवंशी ने शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्‍य अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित एक-एक ग्राम का चयन करके सांसद आदर्श ग्राम की तरह उसमें विकास कार्य कराएं, जिससे पूर्ण कार्यकाल में अलग-अलग पंचायतों में कई ग्राम पूर्ण रूप से विकसित होंगे जो एक मॉडल के रूप में दिखेंगे। जिला पंचायत अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष सहित जिला प्रशासन मिलकर पंचायतों और ग्रामों का विकास इस तरह से करें कि पूरे प्रदेश के लिए मॉडल साबित हो।





वीडियो देखें -









'पंचायतों में विकास कार्य प्राथमिकता'





जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से पंचायतों में विकास कार्य उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सारिका लुम्बा ने सभी से मार्गदर्शन के साथ प्रशासन से सहयोग बनाए रखने की अपील की।





'गुना जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुई, ये विकास का संकेत'





बीजेपी जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि गुना की जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुई है। ये अपने आप में विकास का संकेत देती है। विधायक गोपीलाल जाटव ने भी संबोधन दिया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, कलेक्टर, सीईओ और जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत परिसर में पौधरोपण किया।



MP News मध्यप्रदेश Guna News MP guna शपथ ग्रहण समारोह oath taking ceremony Vice President गुना जिला पंचायत सदस्य मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें district Panchayat members District Panchayat President अध्यक्ष और उपाध्यक्ष