41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का दिया ऑफर, हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का दिया ऑफर, हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश

भोपाल. इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने 14 अप्रैल को एक बड़ा प्रस्ताव देकर खलबली मचा दी है। दरअसल, हाल में ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दे दिया है। इसके लिए उन्होंने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) कीमत नकद चुकाने की बात कही है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर कैश में भुगतान करके ट्विटर को खरीदना चाहते हैं, जो 28 जनवरी की डील की तुलना में 54 फीसद प्रीमियम है। इससे वैल्यू 43 अरब डॉलर की निकलकर आती है। मस्क के इस ऑफर के बाद ट्विटर का शेयर 18 फीसद चढ़ गया है।



एलन मस्क पर दायर हुआ मुकदमा 



एलन मस्‍क (Elon Musk) पर अमेरिका के एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है और उन पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्‍होंने ट्विटर (Twitter) में अपने हिस्‍सेदारी (Elon Musk Stake in Twitter) का अनाउन्समेंट जानबूझकर देर से किया है, जिससे उन्हें कंपनी के शेयर सस्‍ते रेट पर मिल सकें। टेक-क्रंच (TechCrunch) की एक रिपोर्ट के अनुसार 24 मार्च, 2022 और 1 अप्रैल, 2022 के बीच ट्विटर (Twitter) के सभी पूर्व निवेशकों की ओर से मार्क बेन रसेला (Marc Ben Rasella) ने मैनहट्टन संघीय अदालत (Manhattan Federal Court) में मुकदमा दायर किया है।



लगा धोखाधड़ी का आरोप 



मार्क बेन रसेला (Marc Ben Resella) ने एलन मस्क (Elon Musk) पर आरोप लगाया है कि टेसला (Tesla) के सीईओ ने जानबूझकर झूठे, भ्रामक बयान दिए और फेडरल लॉ के अनुसार निवेश के बारे में दी जाने वाली जरूरी जानकारी को छुपाया। उनका यह भी कहना है कि मस्‍क ने अपने निवेश की जानकारी को इसलिए छुपाए रखा ताकि वो ट्विटर के ज्‍यादा शेयर सस्‍ते में खरीद सकें। एसईसी के लिए निवेशकों को 5% की सीमा पार करने के 10 दिनों के अंदर अनुसूची 13 दाखिल करने की जरूरत होती है लेकिन एलन मस्क (Elon Musk) ने तब तक फाइलिंग जमा नहीं की जब तक उन्होंने ट्विटर में 9.2% की हिस्सेदारी नहीं ले ली। केस दायर करने वाले लोगों का कहना है कि अगर मस्‍क तय समय पर ट्विटर में अपने निवेश की जानकारी दे देते, तो वे अपने शेयर नहीं बेचते। 



मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम



टेस्ला सीईओ ने कहा कि ट्विटर को खरीदने के लिए मेरे द्वारा दिया गया प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि बोर्ड की ओर से इसे स्वीकार नहीं किया जाता है तो फिर मुझे कंपनी के एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी।



ट्विटर ने नियामकीय फाइलिंग में दी जानकारी



ट्विटर ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि मस्क कंपनी की शेष हिस्सेदारी भी खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने कहा, 'मस्क, वर्तमान में कंपनी में 9% से अधिक शेयरों के मालिक है और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक है। उन्होंने बुधवार को कंपनी को एक पत्र लिखा है, जिसमें ट्विटर के शेष शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया गया है।'

 


Elon Musk Twitter एलन मस्क ट्विटर CEO सीईओ Tesla टेस्ला shares शेयर एसीसी billionaire businessman mark ben russella sec अरबपति कारोबारी मार्क बेन रसेला