Jabalpur. सायबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम आमदियों के साथ-साथ कलेक्टर जैसे अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहें हैं। साइबर ठग ने वॉट्सऐप के जरिए जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी के नाम पर अधिकारियों से ठगी का प्रयास किया है। हांलाकि अधिकारियों की सर्तकता के चलते ठग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
यह है पूरा मामला
शिकायत मिलने पर ओमती पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ओमती पुलिस के मुताबिक 27 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9382435308 से कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से जिला कार्यक्रम अधिकारी मेहरा को दोपहर करीब 3:30 बजे मैसेज भेजा। व्हाट्सएप की डीपी में कलेक्टर की फोटो लगी हुई थी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मैसेज करने वाले ने खुद को कलेक्टर इलैयाराजा टी बताते हुए अपने व्हाट्सएप नंबर को अन्य ग्रुपों में जोडऩे के लिए कहा। इसके बाद ठग ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से पैसों की मांग की और कहा कि उसे कुछ दोस्तों के पास पैसों को भेजना है। शक होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कलेक्टर से संपर्क किया तो मामले का खुलासा हो गया।
जिला आपूर्ति नियंत्रक से भी मांगे पैसे
जिला कार्यक्रम अधिकारी के अलावा जिला आपूर्ति नियंत्रक के सात भी कलेक्टर के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर इलैया टी राजा ने पुलिस अधीक्षक बहुगुणा को सायबर ठगी के प्रयास की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ धारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।