DAMOH:दमोह में खेत में वृद्ध की पत्थर पटक कर हत्या, जमीनी विवाद के चलते हुई वारदात

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में खेत में वृद्ध की पत्थर पटक कर हत्या, जमीनी विवाद के चलते हुई वारदात

Damoh. दमोह जिले के तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी के समीप ग्राम राजा पटना के कुंजी खोरा में शनिवार की शाम खेत गए  80 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात आरोपी ने पत्थर पटक कर हत्या दी । ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी और वे घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद  एफएसएल अधिकारी किरण  सिंह, थाना प्रभारी तेजगढ़ बृजेश पांडे, इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार, डॉग स्कॉट की टीम भी घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की।



दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात



परिजनों  के बताए अनुसार नन्नू पिता हल्काई अहिरवार 80 वर्ष निवासी राजा पटना दोपहर दो बजे खेत गए थे इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव सड़क पर देखा तो परिजनों को और पुलिस को सूचित किया।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की ओर  शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया जहां आज पोस्टमार्टम कराकर  शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



गांव के दो लोगों से चल रहा था विवाद




मृतक के भाई सीताराम ने बताया की उनके भाई का गांव के  संतोष और गुमान से जमीनी विवाद चल रहा था। इन दोनो को भाई की जमीन खरीदनी थी,  लेकिन उन्होंने वह जमीन विश्राम सिंह को बेच दी थी तभी से इन दोनो लोगों से विवाद चल रहा था।  हत्या किसने की यह किसी को पता नही है।पुलिस ने इस मामले में कई संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस इस अंधी हत्या की हर एंगल से जांच कर रही है। हालांकि मृतक ने अपनी जमीन पहले ही बेच दी थी इसलिए पुलिस को शक है कि बुजुर्ग का हत्यारा कोई और है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। 


जमीनी विवाद damoh वृद्ध की पत्थर पटक कर हत्या तेजगढ़ थाना incident happened due to land dispute Damoh crime Old man pelted with stones Damoh News दमोह डॉग स्कॉट दिनदहाड़े हुई हत्या